RBI ने कर्ज नहीं किया महंगा,अब तुरंत करे ये काम,नहीं तो बाद में होगा पछतावा
RBI Monetary Policy Impact: पिछले एक साल में आरबीआई ने 2.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया है। इसका असर यह हुआ है कि जो होम लोन लोगों को 7 फीसदी पर मिल रहा था, वह अब 8.7-9.0 फीसदी के करीब पहुंच गया है। जिसकी सबसे ज्यादा मार मौजूदा होम लोग ग्राहकों को पर पड़ी है।



बैंक और एफडी से जुड़े ये काम तुरंत करें
RBI Monetary Policy Impact: उम्मीदों के विपरीत आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। उसके द्वारा रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने की वजह ग्रोथ रेट को बढ़ाना है। क्योंकि पिछले एक साल से लगातार रेपो रेट बढ़ने से लोगों पर न केवल EMI का बोझ का बढ़ा है। बल्कि इकोनॉमी में भी सुस्ती आने की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए आरबीआई ने ग्रोथ को तरजीह दी है। ऐसे में यह समय ऐसा है, कि आप थोड़ी सी समझदारी से न केवल लाखों की बचत कर सकते हैं। बल्कि ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं।
होम लोन ग्राहक तुरंत करें ये काम
पिछले एक साल में आरबीआई ने 2.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया है। इसका असर यह हुआ है कि जो होम लोन लोगों को 7 फीसदी पर मिल रहा था, वह अब 9 फीसदी के करीब पहुंच गया है। जिसकी सबसे ज्यादा मार मौजूदा होम लोग ग्राहकों को पर पड़ी है। इसकी वजह से न केवल ईएमआई का बोझ बढ़ा है, बल्कि जिन ग्राहकों की ईएमआई नहीं बढ़ी है उनकी लोन अवधि बढ़ गई है।
मसलन अगर किसी व्यक्ति ने 40 लाख रुपये का लोन करीब 7 फीसदी के ब्याज पर मई 2022 से पहले ले रखा था, तो उसका ईएमआई में करीब 6000 रुपये की बढ़त हो चुकी है। आम तौर पर ईएमआई बढ़ाने की जगह लोन की अवधि बढ़ा देते हैं। ऐसे में तुरंत ईएमआई का बोझ नहीं पड़ता है लेकिन इस चक्कर में लाखों रुपये ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। क्योंकि लोन अवधि में 15-20 साल का इजाफा हो चुका है। इसे देखते हुए तुरंत बैंक से संपर्क कर नई ब्याज दरों पर ईएमआई को फिक्स कराना चाहिए। जिससे कि लोन की अवधि कम हो और लाखों का एक्स्ट्रा ब्याज देने से बचा जा सके।
होम लोन ट्रांसफर का भी कर सकते हैं विकल्प
चूंकि अब आरबीआई ने ब्याज दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अगर महंगाई आरबीआई के अनुमान के अनुसार 5.2 फीसदी के स्तर पर आ जाती है तो वह आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। ऐसे में यह समय होम लोन ट्रांसफर का भी है। होम लोन ग्राहक कम ब्याज दर वाले बैंक के पास अपना होम लोन ट्रांसफर करा सकते हैं।
इसके तहत मौजूदा होम लोन रेट और दूसरे बैंकों के रेट से तुलना की जा सकती है। और अगर दूसरे बैंक का कर्ज सस्ता है, और वह लोन ट्रांसफर का विकल्प दे रहा हैं, तो यह ईएमआई पर राहत का अच्छा मौका हो सकता है। हालांकि होम लोन ट्रांसफर करने से पहले हमेशा इस बात की पड़ताल कर लेनी चाहिए कि उसका इफेक्टिव फायदा कितना होगा। क्योंकि लोन ट्रांसफर करते समय ब्याज के साथ-साथ लोन की अवधि, बैलेंस अमाउंट, प्रोसेसिंग फीस, क्रेडिट स्कोर आदि मायने रखते हैं।
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का मौका
चूंकि आरबीआई ने इस बार रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है, उसे देखते हुए अब इस बात की पूरी संभावना है कि फिलहाल कर्ज महंगा होने पर ब्रेक लगेगा। बैंकों ने पिछले एक साल में कर्ज महंगा होने की वजह से FD की ब्याज दरो में भी बढ़ोतरी की है। इसे देखते हुए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो बैंक की एफडी और पोस्ट ऑफिस सेविंग अच्छा विकल्प बन सकते हैं। क्योंकि इस समय बैंक एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज आसानी से पाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
Crypto Scam: क्रिप्टो में कर रहा था बड़ा स्कैम, अमेरिका से मिला इशारा, भारत में हुई इस रशियन की गिरफ्तारी
Why is the US market falling: इधर भारत में मन रही होली, उधर अमेरिका के शेयर बाजार में हुआ खेल
Is stock market Open Today: क्या आज शेयर बाजार बंद रहेगा, होली के दिन बाजार खुलेगा या नहीं
Is bank Open Today: क्या आज बैंक खुलें हैं, 14 मार्च होली के दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं
Patanjali: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 'इंश्योरेंस सेक्टर' में एंट्री, खरीदी अदार पूनावाला की कंपनी
वडोदरा में दिखा रफ्तार का कहर, शख्स ने कार से कई वाहनों को उड़ाया, महिला की मौत
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के समय से भी बदतर, संजय राउत ने बोला महायुति सरकार पर हमला
कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में ससुराल वालों के साथ मनाई होली, रूमर्ड छोटू बहू भी परिवार संग आई नजर
होली पर बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक पर हमला, बंबर ठाकुर और उनका PSO गोली लगने से घायल, शहर में नाकाबंदी
देश में Holi के अलग-अलग रंग.. राजस्थान के इस शहर में फेमस है 'कपड़ा फाड़ होली', नाम मात्र कपड़ों में घर पहुंचते हैं युवा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited