RBI: बैंकों का NPA कई साल के निचले स्तर पर, चुनौतियों का सामना कर रही ग्लोबल इकोनॉमी

RBI on Bad Loan : आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) के मुताबिक, इस अवधि में बैंकों का जीएनपीए अनुपात भी घटकर कई साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जिनमें धीमी वृद्धि, बड़े पब्लिक कर्ज भी शामिल हैं।

RBI, Banks, NBFC

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को देश की घरेलू वित्तीय प्रणाली को जुझारू बताते हुए कहा कि बैंकों की नेट नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (NPA) का अनुपात सितंबर, 2023 के अंत में कई साल के निचले स्तर 0.8 प्रतिशत पर आ गया। आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) के मुताबिक, इस अवधि में बैंकों का जीएनपीए अनुपात भी घटकर कई साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर आ गया।

संबंधित खबरें

भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम की क्षमता

संबंधित खबरें

आरबीआई की यह रिपोर्ट वित्तीय स्थिरता और भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम की जुझारू क्षमता के जोखिमों पर ‘वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद’ (FSDC) की उप-समिति के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2023 में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ( NBFC) का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 27.6 प्रतिशत, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) अनुपात 4.6 प्रतिशत और संपत्ति पर रिटर्न (आरओए) 2.9 प्रतिशत पर रहा और इस क्षेत्र का जुझारूपन बढ़ा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed