RBI 2000rs Note: अभी भी 8202 करोड़ मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास,आरबीआई बोला 97.69 फीसदी वापस आए

RBI 2000rs Note: जब 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने को कहा था तो सिस्टम में 2000 के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये वैल्यू वाले नोट थे। हालांकि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लेकिन अब नए नोट नहीं प्रिंट किए जा रहे हैं।

RBI 2000 Rupees Note

आरबीआई ने बताया कितना वापस आए 2000 के नोट

2000 Rupees Note:दो हजार रुपये मूल्य के 97.69 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। ऐसे में अब केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास बचेंगे । आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। इसके पहले जब 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने को कहा था तो सिस्टम में 2000 के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये वैल्यू वाले नोट थे। हालांकि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लेकिन अब नए नोट नहीं प्रिंट किए जा रहे हैं।

अभी भी इतने नोट बचे हैं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये मूल्य के 97.69 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अब लोगों के पास है। और इस समय लोग देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। लोग देश में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।

अब बैंकों में जमा नहीं हो रहे हैं 2000 के नोट
ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में समयसीमा सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गयी थी। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय सेवाएं सात अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गयी थीं। लोगों को आठ अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या उनके बैंक खातों में उतनी राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। इसके तहत अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर, 2016 में नोटबंदी के समय 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited