RBI 2000rs Note: अभी भी 8202 करोड़ मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास,आरबीआई बोला 97.69 फीसदी वापस आए
RBI 2000rs Note: जब 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने को कहा था तो सिस्टम में 2000 के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये वैल्यू वाले नोट थे। हालांकि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लेकिन अब नए नोट नहीं प्रिंट किए जा रहे हैं।



आरबीआई ने बताया कितना वापस आए 2000 के नोट
2000 Rupees Note:दो हजार रुपये मूल्य के 97.69 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। ऐसे में अब केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास बचेंगे । आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। इसके पहले जब 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने को कहा था तो सिस्टम में 2000 के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये वैल्यू वाले नोट थे। हालांकि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लेकिन अब नए नोट नहीं प्रिंट किए जा रहे हैं।
अभी भी इतने नोट बचे हैं
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये मूल्य के 97.69 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अब लोगों के पास है। और इस समय लोग देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। लोग देश में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।
अब बैंकों में जमा नहीं हो रहे हैं 2000 के नोट
ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में समयसीमा सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गयी थी। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय सेवाएं सात अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गयी थीं। लोगों को आठ अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या उनके बैंक खातों में उतनी राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। इसके तहत अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर, 2016 में नोटबंदी के समय 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Reliance Results: मुकेश अंबानी छोटे बेटे से हुए खुश! दे दी अनंत को रिलायंस में ये नई जिम्मेदारी
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने कश्मीर में डिलीवरी रोकी
Harsh Goenka : हर्ष गोयनका की यह सलाह हुई वायरल, बताया कि कैसे डर के समय असली हीरो बनते हैं करोड़पति!
Bank Holiday today: आज शनिवार, 26 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहाँ देखें
विलय के बाद JioStar की चांदी! 10 हजार करोड़ रुपये के पार हुआ रेवेन्यू
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर TMKOC के असित मोदी ने दिया बयान, बोले- कोई भी धर्म बैर रखना नहीं सिखाता
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में 'साइबर शेरोज' कार्यक्रम की शुरुआत, सुरक्षित डिजिटल भविष्य के लिए छात्राएं होंगी तैयार
Surya Grahan 2025: क्या वैशाख अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लग रहा है, जान लें साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की डेट और टाइमिंग
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त तुरंत नोट कर लें
पहले शक्ति दुबे और फिर महक जायसवाल, प्रयागराज की इन बेटियों ने टॉपर बन गाढ़ा झंडा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited