होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

RBI 2000rs Note: अभी भी 8202 करोड़ मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास,आरबीआई बोला 97.69 फीसदी वापस आए

RBI 2000rs Note: जब 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने को कहा था तो सिस्टम में 2000 के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये वैल्यू वाले नोट थे। हालांकि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लेकिन अब नए नोट नहीं प्रिंट किए जा रहे हैं।

RBI 2000 Rupees NoteRBI 2000 Rupees NoteRBI 2000 Rupees Note

आरबीआई ने बताया कितना वापस आए 2000 के नोट

2000 Rupees Note:दो हजार रुपये मूल्य के 97.69 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। ऐसे में अब केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास बचेंगे । आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। इसके पहले जब 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने को कहा था तो सिस्टम में 2000 के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये वैल्यू वाले नोट थे। हालांकि अभी भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने हुए हैं। लेकिन अब नए नोट नहीं प्रिंट किए जा रहे हैं।

अभी भी इतने नोट बचे हैं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपये मूल्य के 97.69 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं। केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अब लोगों के पास है। और इस समय लोग देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। लोग देश में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।

अब बैंकों में जमा नहीं हो रहे हैं 2000 के नोट

End Of Feed