लोन खत्म तो 30 दिन में बैंकों को वापस देना होगा डॉक्यूमेंट, नहीं तो हर रोज लगेगा 5000 रु का जुर्माना
RBI Give Big Relief To Borrowers: आरबीआई के निर्देश के अनुसार,अब बैंक केवल लोन देने वाली शाखा से दस्तावेज लेने को बाध्य नहीं कर सकेंगे। उन्हें ग्राहक की सुविधा के अनुसार दूसरी संबंधित शाखा से दस्तावेज देना जरूरी होगा। और 30 दिन में नहीं लौटाने पर 5000 रुपये रोजाना जुर्माने का प्रावधान लागू हो जाएगा।

लोन ग्राहकों को फायदा
RBI Give Big Relief To Borrowers: आरबीआई ने लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। उसके नए निर्देश के अनुसार बैंक और फाइनेंस कंपनियां, ग्राहक का लोन खत्म होने के बाद प्रॉपर्टी या बंधक रखी चीज के दस्तावेज (Document) को वापस देने में आना-कानी नहीं कर सकेंगी। और उन्हें हर हाल में उसे 30 दिन के अंदर लौटाना होगा। अगर किसी कारणवण बैंक और फाइनेंस कंपनी ऐसा नहीं कर सकीं तो उन्हें हर रोज 5000 रुपये के हिसाब से जुर्माना चुकाना होगा। जुर्माने में केवल 30 दिन की छूट तभी मिलेगी, जब किसी विशेष कारण के कारण दस्तावेज खो गए हो। लेकिन उसे भी अगले 30 दिन में ग्राहकों को नए प्रमाणित दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) के साथ लौटाना होगा। और ऐसा नहीं करने पर 5000 रुपये रोजाना जुर्माने का प्रावधान लागू हो जाएगा। नए नियम एक दिसंबर 2023 के बाद लिए लोन पर लागू होंगे।
किसी भी ब्रांच से मिल जाएगा दस्तावेज
आरबीआई के निर्देश के अनुसार,अब बैंक केवल लोन देने वाली शाखा से दस्तावेज लेने को बाध्य नहीं कर सकेंगे। उन्हें ग्राहक की सुविधा के अनुसार दूसरी संबंधित शाखा से दस्तावेज देना जरूरी होगा। आरबीआई ने कहा है कि इसके लिए बैंक जरूरी व्यवस्था करेंगे। साथ ही बैंक, एनबीएफसी, कोऑपरेटिव बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थानों को लोन देते वक्त ग्राहक को यह बताना होगा कि वह लोन चुकता होने के बाद किस जगह से और किस समय अपने दस्तावेज वापस ले सकेगा।
इसके अलावा आरबीआई ने यह भी कहा है कि अगर दस्तावेज बैंक की गलती से खो जाते हैं, तो उसे दोबारा हासिल करने में ग्राहक को सहयोग करना होगा। साथ ही अगले 30 दिन में उसे उपलब्ध कराना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो लोन खत्म होने के 60 दिन बाद रोजाना 5000 रुपये के आधार पर जुर्माना चुकाना होगा। इसके अलावा डुप्लीकेट दस्तावेज हासिल करने में जो खर्च आएगा, उस राशि को भी बैंक को चुकाना होगा। इसके लिए ग्राहक नहीं जिम्मेदार होगा।
एक दिसंबर से लागू होगा नियम
नया नियम एक दिसंबर 2023 से दिए गए लोन और उससे संबंधित जमा दस्तावेजों पर लागू होंगे। इसके तहत वह सभी लोन शामिल होंगे, जिसमें ग्राहक लोन लेते वक्त चल या अचल संपत्ति गिरवी रखते हैं। आरबीआई के इस कदम से होम लोन, गोल्ड लोन, कारोबारी लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रमुख रूप से फायदा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश

Indian Mineral Production: FY25 में भारत के खनिज उत्पादन में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सीसा-लौह अयस्क-रिफाइंड कॉपर का प्रोडक्शन उछला

Women Investor in Stock Market: शेयर बाजार में बढ़ रही महिला निवेशकों की भागीदारी, उत्तर-पूर्वी राज्य हैं सबसे आगे

Top Companies: शेयर बाजार में धमाका! 8 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप 88000 करोड़ बढ़ा

FPI Investment: विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, 6 दिनों में किया 31000 करोड़ का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited