RBI को डरा रहा है डार्क पैटर्न, जानें क्या है ये नया डिजिटल अवतार, जिससे कस्टमर को ज्यादा खतरा

RBI On Dark Pattern: बैंक ग्राहकों को आज धोखाधड़ी वाले ऐप्स, गोपनीयता नियम का उल्लंघन और डीपफेक टेक्नोलॉजी के खतरे का सामना करना पड़ रहा है।धोखाधड़ी और डेटा लीक की बढ़ती घटनाओं के साथ कस्टरम के लिए जोखिम भी बढ़ गया है।

बैंकों की आबीआई ने लगाई क्लास

RBI On Dark Pattern: डिजिटल दौर में नए बैंकिंग फ्रॉड ने आरबीआई की चिंताएं बढ़ा दी है। उसका कहना है कि डार्क पैटर्न , डिजिटल फ्रॉड का नया अवतार है। और इसकी वजह से कस्मर के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे में बैंकों को अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी और डेटा उल्लंघनों की बढ़ती घटनाओं से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा मजबूत करने और साइबर फ्रॉड की रोकथाम पर फोकस करना चाहिए।

संबंधित खबरें

पहले से ज्यादा जोखिम में कस्टमर

संबंधित खबरें

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर राजेश्‍वर राव ने गुरुवार को एफआईबीएसी 2023 सम्मेलन में कहा कि बैंक ग्राहकों को आज धोखाधड़ी वाले ऐप्स, गोपनीयता नियम का उल्लंघन और डीपफेक जैसे प्रौद्योगिकी प्रेरित धोखाधड़ी के खतरे का सामना करना पड़ रहा है।धोखाधड़ी और डेटा लीक की बढ़ती घटनाओं के साथ उपभोक्ता के लिए जोखिम भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा का एक प्रमुख तत्व उन्हें एक कुशल, त्वरित और लागत प्रभावी शिकायत निवारण तंत्र प्रदान करना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed