बजाज फाइनेंस पर RBI का बड़ा एक्शन,कंपनी के दोन लोन प्रोडक्ट पर तुरंत लगाई रोक

Bajaj Finance Two Loan Products Suspended By RBI: आरबीआई कहा है कि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही थी। खासतौर से इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत कर्ज लेने वालों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं करने और दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट्स में कमियों के कारण यह कार्रवाई की गई है।

बजाज फाइनेंस पर आरबीआई सख्त

Bajaj Finance Two Loan Products Suspended By RBI: देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) पर आरबीआई (RBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को दो लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’(eCOM) और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ (Insta EMI Card) के तहत कर्ज की मंजूरी तथा वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। आरबीआई ने यह कार्रवाई डिजिटल लोन देने के दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने का मामला सामने आने के बाद किया है। आरबीआई की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब एनबीएफसी सेक्टर के सबसे बड़े प्लेयर बजाज फाइनेंस को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ मैदान में उतर गए हैं

क्या है मामला

भारतीय रिजर्व बैंक ने यआदेश जारी करते हुए कहा कि कंपनी आरबीआई की डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस (Digital lending guidelines) का पालन नहीं कर रही है। उसने अपने बयान में कहा कि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही थी। खासतौर से इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत कर्ज लेने वालों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं करने और दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट्स में कमियों के कारण यह कार्रवाई की गई है। अब आरबीआई इन प्रोडक्ट की समीक्षा करेगा और जरूरी दिशानिर्देशों के पालन के बाद आगे राहत दे सकता है।

डिजिटल लोन पर कई बार उठे सवाल

End Of Feed