एक और बैंक हो सकता है प्राइवेट, IDBI बैंक को लेकर RBI एक्टिव

IDBI Bank Stake Sale: IDBI Bank में केंद्र सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार और एलआईसी मिलकर 60 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।

विनिवेश जल्द

IDBI Bank Stake Sale RBI Evaluation Process Complete Soon: IDBI Bank के प्राइवेट होने की प्रक्रिया जल्द तेज हो सकती है। ऐसी खबरें हैं कि आरबीआई जल्द ही संभावित उम्मीदवारों की जांच करेगा। IDBI Bank में केंद्र सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार और एलआईसी मिलकर 60 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। आईडीबीआई बैंक के लिए कई प्राइवेट बैंकों ने दिलचस्पी दिखाई थी। और उसके लिए उन्होंने आरबीआई के पास अप्रैल के पहले आवेदन किया था। जिसके आधार पर आरबीआई उनके आवेदनों की जांच कर रहा है। और यह प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी हो सकती है।

इन बैंकों ने लगाई थी शुरुआती बोली

आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक CSB Bank और Emirates NBD ने रूचि दिखाई थी। और उसके लिए उन्होंने बोली लगाई थी। सूत्रों के अनुसार RBI की 'फिट एंड प्रॉपर एसेसमेंट' की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। आम तौर पर RBI को किसी बैंक का नियंत्रण नए खरीदार को सौंपने में 12-18 महीनों का समय लगता है।

End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed