एक और बैंक हो सकता है प्राइवेट, IDBI बैंक को लेकर RBI एक्टिव
IDBI Bank Stake Sale: IDBI Bank में केंद्र सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार और एलआईसी मिलकर 60 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।
विनिवेश जल्द
IDBI Bank Stake Sale RBI Evaluation Process Complete Soon: IDBI Bank के प्राइवेट होने की प्रक्रिया जल्द तेज हो सकती है। ऐसी खबरें हैं कि आरबीआई जल्द ही संभावित उम्मीदवारों की जांच करेगा। IDBI Bank में केंद्र सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार और एलआईसी मिलकर 60 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। आईडीबीआई बैंक के लिए कई प्राइवेट बैंकों ने दिलचस्पी दिखाई थी। और उसके लिए उन्होंने आरबीआई के पास अप्रैल के पहले आवेदन किया था। जिसके आधार पर आरबीआई उनके आवेदनों की जांच कर रहा है। और यह प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी हो सकती है।
इन बैंकों ने लगाई थी शुरुआती बोली
आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक CSB Bank और Emirates NBD ने रूचि दिखाई थी। और उसके लिए उन्होंने बोली लगाई थी। सूत्रों के अनुसार RBI की 'फिट एंड प्रॉपर एसेसमेंट' की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। आम तौर पर RBI को किसी बैंक का नियंत्रण नए खरीदार को सौंपने में 12-18 महीनों का समय लगता है।
विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा
रिपोर्ट के अनुसार अगर आरबीआई अक्टूबर में अपना प्रॉसेस पूरा कर लेता है तो केंद्र सरकार जनवरी-मार्च में बोलियां आमंत्रित कर सकती है। और मार्च के अंत तक यानी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में विनिवेश के लिए 51000 करोड़ रुपये का टारगेट रखा है। इसमें आईडीबीआई बैंक भी शामिल है। पिछले एक साल में आईडीबीआई बैंक के शेयर में 67 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited