RBI का बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर को लॉन्च होगा रिटेल डिजिटल रुपी का ट्रायल

RBI Digital Rupee: डिजिटल रुपये का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय बैंक रिटेल सेगमेंट में डिजिटल रुपी का ट्रायल शुरू करने जा रहा है।

RBI का बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर को लॉन्च होगा रिटेल डिजिटल रुपी का ट्रायल

RBI Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि डिजिटल रुपये के रेटिल इस्तेमाल के लिए एक दिसंबर 2022 से पायलट आधार पर परीक्षण शुरू किया जाएगा। इससे पहले 1 नवंबर 2022 को केंद्रीय बैंक ने होलसेल सेगमेंट के लिए डिजिटल रुपये का पायलट आधार पर परीक्षण शुरू किया था। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि रिटेल डिजिटल रुपये के पहले पायलट की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक सहित चार बैंक भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने फरवरी में पेश बजट में डिजिटल करेंसी लाने की घोषणा की थी।
इन बैंकों का किया चयन
आरबीआई ने इस पायलट में चरणबद्ध भागीदारी के लिए आठ बैंकों का चयन किया है। पहले चरण की शुरुआत चार बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ चार शहरों में होगी। बाद में इस पायलट में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल होंगे।
इन शहरों से होगी शुरुआत
End Of Feed