होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

शहरी सहकारी बैंक से मिलेगा 4 लाख तक का गोल्ड लोन, RBI का PM विश्वकर्मा पर भी बड़ा फैसला

RBI Upgrade Gold Loan Limit For UCB: बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत कर्ज लेने वाला मूल राशि और ब्याज का भुगतान कर्ज अवधि के अंत में एकमुश्त करता है। हालांकि सोने के बदले कर्ज पर ब्याज का आकलन पूरी अवधि के दौरान हर महीने किया जाता है, लेकिन मूल राशि और ब्याज का भुगतान एक बार ही देना होता है।

rbi gold loan ucbrbi gold loan ucbrbi gold loan ucb

गोल्ड लोन लेना हुआ आसान

RBI Upgrade Gold Loan Limit For UCB:भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत सोने के बदले कर्ज (गोल्ड लोन) देने की लिमिट बढ़ा दी है। अब शहरी सरकारी बैंक 2 लाख की जगह चार लाख रुपये तक का गोल्ड लोन दे सकेंगे। हालांकि बढ़ी हुई लिमिट का फायदा केवल उन शहरी सहकारी बैंकों को मिलेगा, जिन्होंने प्राथमिकता क्षेत्र को कर्ज के तहत सभी लक्ष्यों को 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया है। आरबीआई के इस कदम से ग्राहकों के लिए सहकारी बैंकों से गोल्ड लोन लेना आसान हो जाएगा।

क्या है बुलेट पुनर्भुगतान योजना

‘बुलेट’ पुनर्भुगतान योजना के तहत कर्ज लेने वाला मूल राशि और ब्याज का भुगतान कर्ज अवधि के अंत में एकमुश्त करता है। हालांकि सोने के बदले कर्ज पर ब्याज का आकलन पूरी अवधि के दौरान हर महीने किया जाता है, लेकिन मूल राशि और ब्याज का भुगतान एक बार ही देना होता है। इसीलिए इसे ‘बुलेट’ पुनभुर्गतान के नाम से जाना जाता है।

End Of Feed