अब मोबाइल से मिलेगा सिक्का, 12 शहरों से होगी शुरूआत,डिजिटल रुपया भी 9 नए शहरों में होगा यूज

RBI on Coin and Digital Rupee: रिजर्व बैंक के अनुसार, क्वॉइन वेंडिंग मशीन को 12 शहरों में इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके तहत QR कोड के जरिए UPI से लिंक बैंक अकाउंट से पेमेंट हो सकेगा। इन मशीनों में सिक्का निकालने के लिए बैंक नोट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

QR कोड का होगा यूज

RBI on Coin and Digital Rupee:अब जल्द ही मोबाइल फोन के जरिए सिक्के निकाले जा सकेंगे। आरबीआई इसके लिए देश भर में क्वॉइन वेंडिंग मशीन लगाने जा रहा है। जिसे QR कोड से स्कैन किया जा सकेगा। और उसके बाद मशीन से सिक्के निकाला जा सकेगा। इसके लिए आरबीआई जल्द ही पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरूआत 12 शहरों से करेगा। आरबीआई ने इसके साथ ही डिजिटल रुपये के संबंध में अहम ऐलान किया है। इसके तहत पांच नए बैंक और 9 शहर भी शामिल किए जाएंगे।

ऐसे निकाल पाएंगे सिक्का

रिजर्व बैंक के अनुसार, क्वॉइन वेंडिंग मशीन को 12 शहरों में इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके तहत QR कोड के जरिए UPI से लिंक बैंक अकाउंट से पेमेंट हो सकेगा। इन मशीनों में सिक्का निकालने के लिए बैंक नोट की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल QR कोड से सिक्के निकाले जा सकेंगे। आरबीआई के अनुसार पॉयलट प्रोडेक्ट के तहत मिले अनुभव के बाद इसे बैंकों के लिए पूरे देश में इस्तेमाल करने की विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।

End Of Feed