इन बैंकों में जमा पैसे का कोई नाम लेवा नहीं, AI बताएगा वारिस कौन,जानें कहां कितना पैसा

Unclaim Deposits in Banks: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने रिजर्व बैंक को करीब 35,000 करोड़ रुपये की ऐसी जमा स्थानांतरित की है, जिनमें पिछले 10 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। सबसे अधिक 8,086 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली राशि भारतीय स्टेट बैंक में जमा है।

अब ऑनलाइन मिलेगी Unclaim Deposits की जानकारी

Unclaim Deposits in Banks:भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि का पता लगाने के लिए एक केंद्रीयकृत पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है। बैंकों में बड़ी मात्रा में ऐसे खाते हैं जिनमें जिनमें बरसों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है।फरवरी, 2023 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने रिजर्व बैंक को करीब 35,000 करोड़ रुपये की ऐसी जमा स्थानांतरित की है, जिनमें पिछले 10 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। इसके तहत बैंक बिना दावे वाली राशि की सूची अपनी वेबसाइट पर दिखाएंगे।

पहचान के लिए AI का होगा यूज

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा के दौरान कहा कि जमाकर्ताओं और लाभार्थियों की पहुंच को व्यापक करने और उसमें सुधार के लिए एक वेब पोर्टल बनाने का फैसला किया गया है। इसके जरिये विभिन्न बैंकों में जमा बिना दावे वाली राशि का पता लगाया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि ‘सर्च’ के नतीजों को बेहतर करने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा।

End Of Feed