RBI लेगा AI की मदद, बैंकों और एनबीएफसी पर रखेगा और पैनी नजर

RBI To Use AI: आरबीआई अपने विशाल डेटाबेस को एनालाइस करने और बैंकों के अलावा नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) पर रेगुलेटरी सुपरविजन में सुधार लाने के लिए एडवांस्ड एनालिटिक्स, एआई और एमएल का बड़े पैमाने पर उपयोग करना चाहता है।

आरबीआई करेगा एआई का इस्तेमाल

मुख्य बातें
  • RBI करेगा AI का यूज
  • दो कंपनियों को किया सेलेक्ट
  • बैंकों और एनबीएफसी पर रखेगा बारीक नजर

RBI To Use AI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने सुपरवाइजरी फंक्शंस (निरीक्षण कार्यों) के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या एआई (AI) और मशीन लर्निंग (Machine Learning) या एमएल (ML) का इस्तेमाल कर एक सिस्टम डेवलप करने के लिए ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी (McKinsey and Company India LLP) और एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया (Accenture Solutions Pvt Ltd India) को सेलेक्ट किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है आरबीआई का प्लान

आरबीआई अपने विशाल डेटाबेस को एनालाइस करने और बैंकों के अलावा नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) पर रेगुलेटरी सुपरविजन में सुधार लाने के लिए एडवांस्ड एनालिटिक्स, एआई और एमएल का बड़े पैमाने पर उपयोग करना चाहता है। इसके लिए, केंद्रीय बैंक एक्सटर्नल एक्सपर्ट्स को नियुक्त करने की योजना बना रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed