RBZ Jewellers IPO: RBZ ज्वेलर्स का IPO पहले ही दिन पूरी तरह भरा, लगा रहे पैसा तो जान लें ये बातें

RBZ Jewellers IPO: आईपीओ के खुलते ही रिटेल इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पांस मिला और इश्यू खुलने के एक ही घंटे में IPO पूरी तरह भर गया है। वहीं ओवरऑल यह इश्यू 75 फीसदी भर गया है।

गोल्ड ज्वैलरी तैयार करने वाली RBZ Jewellers

RBZ Jewellers IPO: गोल्ड ज्वैलरी तैयार करने वाली RBZ Jewellers का 100 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार को खुला। इस आईपीओ के खुलते ही रिटेल इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पांस मिला और इश्यू खुलने के एक ही घंटे में IPO पूरी तरह भर गया है। वहीं ओवरऑल यह इश्यू 75 फीसदी भर गया है। वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

आरबीजेड का आईपीओ को अभी 21 दिसंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 95-100 रुपये है। खुदरा निवेशक 150 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्टिंग होगी। इस आईपीओ के तहत 1 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed