RCOM Assets On Sale: अनिल अंबानी बेचेंगे जमीन-ऑफिस-शेयर, NCLT ने दी RCOM के प्रपोजल की मंजूरी
RCOM Assets On Sale: RCom ने संपत्तियों की बिक्री के लिए NCLT के पास आवेदन किया गया था। इस आवेदन पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने आदेश जारी करते हुए कंपनी की कुछ देनदारी रहित प्रॉपर्टी की बिक्री के आवेदन को मंजूर कर लिया है।
अनिल अंबानी के बुरे दिन
क्या-क्या बिकेगा
बिक्री के लिए पहचान की गई प्रॉपर्टी में RCom की Chennai Haddow Office भी शामिल है, जिसमें जमीन और ऑफिस बिल्डिंग शामिल हैं। महाराष्ट्र के पुणे में 871.1 वर्ग मीटर जमीन, ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित ऑफिस एरिया और चेन्नई के अंबत्तूर में स्थित जमीन जो लगभग 3.44 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इसके अलावा रिलायंस रियल्टी और कैंपियन प्रॉपर्टीज के शेयरों में निवेश शामिल है।
NCLT ने आदेश में क्या कहा
आदेश के अनुसार, आवेदक की ओर से रिजॉल्यूशन प्लान पर ट्रिब्यूनल से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ये संपत्तियां बेच सकती है। CIRP Regulations के रेग्युलेशन 29 के तहत Corporate Debtor की देनदारी रहिस संपत्तियों की बिक्री करने के लिए मंजूरी दी गई है।
कैसे बिगड़े हालात
साल 2016 में मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो की शुरूआत के बाद अनिल अंबानी की आरकॉम को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था। प्राइस और डेटा के वॉर में कंपनी पिछड़ती चली गई। वहीं, ऐसे में कंपनी बैंकों के कर्ज को डिफॉल्ट करने लगी और दिवालिया प्रक्रिया में चली गई। बीते कुछ समय से रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों की ट्रेडिंग 2.49 रुपये के भाव पर बंद है। बीएसई पर Trading Restricted का मैसेज दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited