RCOM Assets On Sale: अनिल अंबानी बेचेंगे जमीन-ऑफिस-शेयर, NCLT ने दी RCOM के प्रपोजल की मंजूरी

RCOM Assets On Sale: RCom ने संपत्तियों की बिक्री के लिए NCLT के पास आवेदन किया गया था। इस आवेदन पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने आदेश जारी करते हुए कंपनी की कुछ देनदारी रहित प्रॉपर्टी की बिक्री के आवेदन को मंजूर कर लिया है।

अनिल अंबानी के बुरे दिन

RCOM Assets On Sale: अनिल अंबानी की एक और कंपनी डूबने के कगार पर पहुंच गई है। रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की कुछ रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की बिक्री को मंजूरी मिल गई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की उन प्रॉपर्टी की बिक्री का रास्ता साफ कर दिया है, जिन पर कोई देनदारी नहीं है। असल में RCom ने संपत्तियों की बिक्री के लिए NCLT के पास आवेदन किया गया था। इस आवेदन पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने आदेश जारी करते हुए कंपनी की कुछ देनदारी रहित प्रॉपर्टी की बिक्री के आवेदन को मंजूर कर लिया है।

क्या-क्या बिकेगा

बिक्री के लिए पहचान की गई प्रॉपर्टी में RCom की Chennai Haddow Office भी शामिल है, जिसमें जमीन और ऑफिस बिल्डिंग शामिल हैं। महाराष्ट्र के पुणे में 871.1 वर्ग मीटर जमीन, ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित ऑफिस एरिया और चेन्नई के अंबत्तूर में स्थित जमीन जो लगभग 3.44 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इसके अलावा रिलायंस रियल्टी और कैंपियन प्रॉपर्टीज के शेयरों में निवेश शामिल है।

NCLT ने आदेश में क्या कहा

End Of Feed