Real Estate: क्या घर खरीदार 3 और 4 BHK यूनिट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं? जानें पूरी सच्चाई एक्सपर्ट्स से

Real Estate: फिक्की और एनरॉक के सर्वे के मुताबिक लोगों के बीच प्रीमियम और लग्जरी घर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। 45 लाख से 90 लाख रुपये तक का घर सबसे ज्यादा पसंदीदा बन गया है। अधिकतर लोग 3 और 4 बीएचके घरों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ज्यादा बड़े घर पसंद कर रहे हैं लोग (तस्वीर-Canva)

Real Estate: रियल एस्टेट सेक्टर में घर खरीदारी का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और इस बार फिक्की और एनरॉक द्वारा जारी सर्वे से प्राप्त आंकड़े भी इसी और इंगित करते दिख रहे है। 18 अक्टूबर 2024 को जारी सर्वे डाटा के मुताबिक 35% से ज्यादा संभावित घर खरीदारों के लिए 45 लाख से 90 लाख रुपये तक का बजट सबसे अधिक पसंदीदा बजट बना हुआ है, लेकिन प्रीमियम और लग्जरी घर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। कम से कम 45% लोगों ने अब 90 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले घर खरीदने को प्राथमिकता दी हैं। ऐसे यूनिट्स में अधिकतम 3 और 4 बीएचके के यूनिट्स को प्राथमिकता दी गयी है।

बड़े साइज के घरों की डिमांड में बढ़ोतरी

लेकिन जहां एक तरफ अफोर्डेबल घरों की मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही वही बड़े साइज के घरों की मांग में वृद्धि घर खरीदारों के बदलती चॉइस को प्रदर्शित कर रहे है। मार्किट एक्सपर्ट्स के अनुसार अफोर्डेबल हाउसिंग का सबसे बड़ा चैलेंज उसकी क्वालिटी, लोकेशन, कनेक्टिविटी और फ्यूचर प्लानिंग है। अफोर्डेबल होम्स ज्यादातर मेन सिटी से दूर बनाये जाते है और वहां से आवागमन की सुविधा घर खरीदारों को सोचने पर मजबूर कर रही है। अधिक यूनिट्स बनाने के फेर में क्वालिटी कहीं पीछे छूट जाती है और अफोर्डेबल होम सामान्यतया, छोटे साइज के होते है जहां बढ़ती हुई फैमिली के लिए जगह की कमी हो जाती है।

इन वजहों से बढ़ी बड़े घरों की डिमांड

ऐसे में घर खरीदार अब रियल एस्टेट के हब के रूप में उभरते लोकेशन में बड़े साइज के घरों को प्राथिमिकता दे रहे है जिससे उनकी लोकेशन, कनेक्टिविटी और फ्यूचर प्लान की समस्या का हल मिल जा रहा है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि कोविड-19 महामारी ने लोगों के काम करने, सीखने और जीने के तरीके को पूरा परिवर्तित कर दिया है। इस कारण भी आवास की मांग को लेकर बड़ा बदलाव आया है और अब लोगों के लिए वर्कफ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम कल्चर सामान्य हो गया है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए होमबॉयर्स अब अधिक जगह और अतिरिक्त कमरों की मांग कर रहे हैं। इस कारण भी 2 बीएचके के घरों की जगह अभी 3 बीएचके के घर ले चुके है और यही ट्रेंड 3 से 4 बीएचके के शिफ्ट में देखने को मिला है।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed