Gaur Group IPO: रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप लाने वाली है IPO, जानें कब तक आएगा
Gaur Group plans to launch IPO: गाजियाबाद में अपनी लग्जरी आवास परियोजना की सफल शुरुआत और तीन दिन में 3,100 करोड़ रुपये की बिक्री से उत्साहित गौड़ ने आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।

Upcoming IPOs
Gaur Group plans to launch IPO: रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौड़ ने कहा कि कंपनी अगले 18 महीने में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।
आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य
गाजियाबाद में अपनी लग्जरी आवास परियोजना की सफल शुरुआत और तीन दिन में 3,100 करोड़ रुपये की बिक्री से उत्साहित गौड़ ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।
मॉल, होटल का विकास करने की भी योजना
उन्होंने कहा कि कंपनी की किराए के जरिये स्थिर आय हासिल करने के मकसद से मॉल, होटल, कार्यालय स्थल और स्कूल/कॉलेज सहित वाणिज्यिक परिसंपत्तियों का विकास करने की भी योजना है। गौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं। हमने आंतरिक स्तर पर शेयर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की तैयारी शुरू कर दी है।’’
गौड़ ग्रुप ने आईपीओ की तैयारी के लिए वित्त, कर और कानूनी सलाहकारों को नियुक्त किया है, लेकिन अभी तक ‘मर्चेंट बैंकर’ की नियुक्ति नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि रियल एस्टेट बाजार में मांग मजबूत बनी रहेगी। इसलिए, विस्तार तथा विकास की अपार संभावनाएं हैं।’’
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

IMF World Economic Outlook: IMF की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 'इकोनॉमिक अनिश्चितता कोरोना काल से कहीं ज्यादा'

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते ऑटो सेल्स, IIP डेटा और Q4 नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 24,700 तक जा सकता है Nifty

Ather IPO GMP: IPO खुलने से पहले लुढ़का Ather Energy का GMP, घटकर रह गया सिर्फ 3 रु, घाटे में है EV मेकर

Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत

Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited