Real Estate: हर 4 सेकंड में बिका एक फ्लैट, 15 मिनट में हुई 440 करोड़ रुपये के फ्लैट की बिक्री

Real Estate: परियोजना आशियाना अमराह के चरण-3 के सभी फ्लैट को 15 मिनट के भीतर बेच दिया। वो भी ऐसे समय पर जब देश में महंगाई चुनाव का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। साथ ही दिल्ली एनसीआर में मकानों की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल चुका है।

Real Estate: रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में प्रोजेक्ट शुरू करने के 15 मिनट के भीतर 224 लग्जरी फ्लैट 440 करोड़ रुपए में बेच दिए। यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित है। इसका मतलब है कि हर 4 सेकंड में हाउसिंग कंपनी का एक फ्लैट बिक गया। इस तरह से हर 4 सेकंड में करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई की। वो भी ऐसे समय पर जब देश में महंगाई चुनाव का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। साथ ही दिल्ली एनसीआर में मकानों की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल चुका है।

15 मिनट में 4 गुना अमाउंट मिला

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी प्रतिष्ठित परियोजना आशियाना अमराह के चरण-3 के सभी फ्लैट को 15 मिनट के भीतर बेच दिया। आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा कि हम आशियाना अमराह चरण-3 को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। हमने सुबह 11 बजे पंजीकरण शुरू किया और हमें 11.15 बजे तक 224 यूनिट्स के लिए 800 चेक मिल गए थे। शुरुआती 15 मिनट में ही यह चार गुना राशि मिल गई। उन्होंने इसके लिए कंपनी की प्रतिष्ठा और पिछले रिकॉर्ड को श्रेय दिया। आशियाना हाउसिंग भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में एक है।

आशियाना हाउसिंग के निदेशक का क्या है कहना

बाजार की प्रतिक्रिया से उत्साहित गुप्ता ने खुलासा किया कि आशियाना हाउसिंग ने निरंतर सफलता की उम्मीद करते हुए, आगामी तिमाही में परियोजना के चरण 4 को लॉन्च करने की योजना बनाई है। भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी और स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध आशियाना हाउसिंग, देश भर के नौ शहरों में काम करती है। एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, कंपनी ने 17,000 से अधिक खरीदारों को 23 मिलियन वर्ग फुट से अधिक आवासीय स्थान प्रदान किया है।

End Of Feed