Luxury House Demand: कोरोना संकट के बाद उबरा रियल एस्टेट सेक्टर, 2023 में बढ़ी लग्जरी घरों की मांग

Luxury House Demand Rises: गंगा रियलिटी के जॉइंट एमडी विकास गर्ग के अनुसार कोरोना के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को पटरी पर लौटने में काफी ज्यादा समय लगा। इस साल प्रोजेक्ट लॉन्च, सेल और प्रॉपर्टी मार्केट में ग्रोथ दर्ज हुई।

Luxury House Demand Rises

लग्जरी घरों की मांग बढ़ी

मुख्य बातें
  • कोरोना काल के बाद पटरी पर लौटा रियल एस्टेट सेक्टर
  • लग्जरी घरों की डिमांड में हुई बढ़ोतरी
  • 2023 रहा शानदार साल

Luxury House Demand Rises: कोरोना काल के बाद 2023 रियल एस्टेट सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा। 2023 में रियल एस्टेट सेक्टर का आर्थिक संकट खत्म हो गया। बिल्डरों ने समय पर प्रोजेक्ट पूरे किए, जिससे लोगों को वक्त पर घर मिले। इस साल लग्जरी घरों की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली। एनसीआर में घरों की डिमांड तेजी से बढ़ी, जिससे 2023 डेवलपर और प्रॉपर्टी खरीदारों दोनों के लिए बेहतर रहा। गंगा रियलिटी के जॉइंट एमडी विकास गर्ग के अनुसार कोरोना के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को पटरी पर लौटने में काफी ज्यादा समय लगा। इस साल प्रोजेक्ट लॉन्च, सेल और प्रॉपर्टी मार्केट में ग्रोथ दर्ज हुई। वहीं बेहतर सुविधाओं, सुरक्षा के साथ लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रुचि दिखाई।

ये भी पढ़ें - Best Shares of The Week: 5 दिन में 83% तक फायदा कराने वाले पांच शेयर, क्रिसमस से पहले मिला निवेशकों को गिफ्ट

बड़े अपार्टमेंट की डिमांड में इजाफा

3 और 4 बेडरूम वाले अपार्टमेंटों की मांग सेक्टर 84 जैसे गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों में काफी ज्यादा रही। दरअसल लोग अपनी जरूरतों से मेल खाती प्रॉपर्टी की मांग कर रहे हैं जो उनको मिल भी रही हैं। इसलिए रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीदारी में भी बेहतर डेवलपमेंट के चलते काफी इजाफा हुआ है।

कनेक्टिविटी के हिसाब से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (सोहना-दौसा सेक्शन) जैसे प्रमुख एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट भी शुरू किए गए है। इससे दूसरे राज्यों से भी कनेक्टिविटी काफी आसान हुई है।

गुड़गांव और राजस्थान में घरों की मांग में बढ़ोतरी

त्रेहान ग्रुप के एमडी सारांश त्रेहान ने कहा कि 2023 रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बेहतर रहा। मेट्रो शहरों में प्रॉपर्टी के खरीदारों की संख्या अधिक रही। गुड़गांव में अपार्टमेंट और सोसायटियों में बेहतर सुरक्षा को लेकर लोगों ने काफी रुचि दिखाई।

राजस्थान के अलवर, नीमराना और भिवाड़ी जैसे शहरों में रेसिडेंशियल सोसायटी समेत प्लॉट की मांग 2023 में बढ़ी। तेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सिक्योरिटी के बेहतर इंतजामों के साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में 2024 में भी मांग तेज रहेगी।

5 बीएचके अपार्टमेंट खरीदने में भी लोगों की रुचि

गंगा रियल्टी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर नीरज के मिश्रा के अनुसार साफ, स्वच्छ और खुली हवा वाली रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट की मांग के हिसाब से 2023 काफी अच्छा रहा। गुड़गांव के सेक्टर 84 जैसे नए उभरते क्षेत्र में ऐसे प्रोजेक्ट की मांग तेजी से बढ़ी।

उन्होंने कहा कि इस समय लग्जरी प्रॉपर्टी लोगों की प्रमुख डिमांड में से एक है। वहीं प्रोजेक्ट में भी हरियाली और पॉल्यूशन फ्री एरिया पर सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है। लोग 3, 4 और यहां तक कि 5 बीएचके घर खरीदने में भी रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि लोग परमानेंट रेसिडेंसी के लिए बड़ा स्पेस चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited