ETNOW.in Realty Conclave and Awards: अगले 5 साल रियल एस्टेट के होंगे, दिखेगी पॉजीटिव ग्रोथ- हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी

ETNOW.in Realty Conclave and Awards: हीरानंदानी ने कहा कि बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने भारत के कमर्शियल और रेसिडेंशियल सेक्टर में बहुत रुचि दिखाई है। निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट का मल्टिप्लायर प्रभाव बहुत बड़ा है। अगले पांच साल बहुत पॉजिटव ग्रोथ वाले दिख रहे हैं।

Hiranandani Group MD Niranjan Hiranandani at ETNOW.in Realty conclave and awards

ETNOW.in Realty Conclave and Awards: हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी ने ETNOW.in के पहले रियल्टी कॉन्क्लेव और पुरस्कार समारोह में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में अगले पांच वर्षों में 'बहुत पॉजिटिव बढ़ोतरी' देखने को मिलेगी। ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में बोलते हुए हीरानंदानी ने केंद्र सरकार द्वारा की गई पहलों की सराहना की और कहा कि सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं को समर्थन देने से अगले दो वर्षों में भारत में किफायती आवास को बढ़ावा मिलेगा।

विदेशी निवेशकों ने दिखाई रुचि

हीरानंदानी ने कहा कि बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने भारत के कमर्शियल और रेसिडेंशियल सेक्टर में बहुत रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर मांग 'बिल्कुल शानदार' है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि 20-25 प्रतिशत से अधिक रही है और यह कमर्शियल अचल संपत्ति की तुलना में आवासीय अचल संपत्ति में अधिक रही है। मध्यम और लक्जरी सेगमेंट में 12-14 प्रतिशत चक्रवृद्धि वृद्धि के साथ बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है, जबकि किफायती सेगमेंट में गिरावट आई है और इसका कारण आंशिक रूप से हाई इंटरेस्ट रेट है।

पॉजिटिव ग्रोथ के अगले पांच साल

निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट का मल्टिप्लायर प्रभाव बहुत बड़ा है। अगले पांच साल बहुत पॉजिटव ग्रोथ वाले दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की है कि अगले दो वर्षों में पीएमएवाई आवास योजना का और विस्तार किया जाएगा। इसलिए किफायती आवास में वृद्धि होगी। भारत के अधिकांश शहर जैसे- मुंबई में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ दिख रहा है।

End Of Feed