ETNOW.in Realty Conclave and Awards: अगले 5 साल रियल एस्टेट के होंगे, दिखेगी पॉजीटिव ग्रोथ- हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी
ETNOW.in Realty Conclave and Awards: हीरानंदानी ने कहा कि बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने भारत के कमर्शियल और रेसिडेंशियल सेक्टर में बहुत रुचि दिखाई है। निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट का मल्टिप्लायर प्रभाव बहुत बड़ा है। अगले पांच साल बहुत पॉजिटव ग्रोथ वाले दिख रहे हैं।
ETNOW.in Realty Conclave and Awards: हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी ने ETNOW.in के पहले रियल्टी कॉन्क्लेव और पुरस्कार समारोह में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में अगले पांच वर्षों में 'बहुत पॉजिटिव बढ़ोतरी' देखने को मिलेगी। ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में बोलते हुए हीरानंदानी ने केंद्र सरकार द्वारा की गई पहलों की सराहना की और कहा कि सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं को समर्थन देने से अगले दो वर्षों में भारत में किफायती आवास को बढ़ावा मिलेगा।
विदेशी निवेशकों ने दिखाई रुचि
हीरानंदानी ने कहा कि बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने भारत के कमर्शियल और रेसिडेंशियल सेक्टर में बहुत रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर मांग 'बिल्कुल शानदार' है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि 20-25 प्रतिशत से अधिक रही है और यह कमर्शियल अचल संपत्ति की तुलना में आवासीय अचल संपत्ति में अधिक रही है। मध्यम और लक्जरी सेगमेंट में 12-14 प्रतिशत चक्रवृद्धि वृद्धि के साथ बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है, जबकि किफायती सेगमेंट में गिरावट आई है और इसका कारण आंशिक रूप से हाई इंटरेस्ट रेट है।
पॉजिटिव ग्रोथ के अगले पांच साल
निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट का मल्टिप्लायर प्रभाव बहुत बड़ा है। अगले पांच साल बहुत पॉजिटव ग्रोथ वाले दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की है कि अगले दो वर्षों में पीएमएवाई आवास योजना का और विस्तार किया जाएगा। इसलिए किफायती आवास में वृद्धि होगी। भारत के अधिकांश शहर जैसे- मुंबई में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ दिख रहा है।
ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स के बारे में
ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में 28 मई 2024 को नई दिल्ली में रियल्टी सेक्टर की प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा हुआ। रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों के साथ इस प्रतिष्ठित मंच का उद्देश्य भारत के विकास में रियल्टी सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। रियल्टी इंडस्ट्री के नेताओं की पहचान करके अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी है और रियल एस्टेट इंडस्ट्री में जो उछाल देखा जा रहा है, उसके लिए उत्प्रेरक के रूप में काम किया है।
ETNOW.in रियल्टी कॉन्क्लेव और अवार्ड्स की शुरुआत टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल प्रसिडेंट और सीओओ रोहित चड्डा के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद NAREDCO के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू, हरियाणा सरकार के मंत्री जेपी दलाल, नारेडको दिल्ली के प्रेसिडेंट हर्ष वर्धन बंसल और दिल्ली रेरा के प्रेसिडेंट आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की शोभा नारेडको के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू के विशेष संबोधन से हुई। विशेषज्ञ मंच द्वारा आर्थिक विकास में रियल एस्टेट की भूमिका पर पैनल चर्चा में हीरानंदानी समूह के एमडी निरंजन हीरानंदानी, रहेजा डेवलपर के अध्यक्ष और एमडी नवीन रहेजा और दिल्ली रेरा के प्रेसिडेंट आनंद कुमार शामिल थे।
एक्सपर्ट फोरम द्वारा रेगुलेटरी राउंडटेबल कॉम्प्रिहेंसिव इनसाइट्स और रियल एस्टेट ट्रेंड्स पर पैनल चर्चा में नारेडको के प्रेसिडेंट जी हरि बाबू, इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिज़ाइनर्स (IIIID-DRC) के संस्थापक और प्रेसिडेंट हेमंत सूद, वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग, सेल्स, M2K ग्रुप प्रमुख डॉ विशेष रावत शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited