ETNOW.in Realty Conclave and Awards: 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर का होगा रियल एस्टेट सेक्टर-टाइम्स नेटवर्क डिजिटल प्रेसिडेंट और सीओओ रोहित चड्डा

ETNOW.in Realty Conclave and Awards: रोहित चड्डा ने कहा कि 2047 तक इसके 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। इससे देश की जीडपी में रियल स्टेट सेक्टर की भागीदारी बढ़कर 15 फीसदी हो जाएगी। इस सेक्टर ने लाखों रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और असंख्य सहायक उद्योगों को बढ़ावा दिया है।

Rohit Chadda, Times Network's President and COO - Digital

ETNOW.in Realty Conclave and Awards: ETNOW.in के पहले रियल्टी कॉन्क्लेव और पुरस्कार समारोह के मंच से टाइम्स नेटवर्क डिजिटल के प्रेसिडेंट और सीओओ रोहित चड्डा ने कहा कि रियल एस्टेट न केवल भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है, बल्कि हमारे देश के डेवलपमेंट स्टोरी का भी आधार है। उन्होंने आगे कहा कि रियल एस्टेट जीडीपी में लगभग 7 फीसदी का योगदान देता है। उन्होंने यह भी कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर साल 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

सेक्टर ने लाखों रोजगार पैदा किए

रोहित चड्डा ने कहा कि 2047 तक इसके 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। इससे देश की जीडपी में रियल स्टेट सेक्टर की भागीदारी बढ़कर 15 फीसदी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास पर रियल एस्टेट के प्रभाव को कम करके नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार सृजन और आर्थिक विस्तार पर इसका गहरा प्रभाव है। इस सेक्टर ने लाखों रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और असंख्य सहायक उद्योगों को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट सिटीज मिशन, रियल एस्टेट (रेगुलेशन और डेवलपमेंट) अधिनियम (रेरा) और किफायती आवास योजनाओं जैसी सरकारी पहलों ने इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन नीतियों ने न केवल पारदर्शिता, जवाबदेही और सुलभता को बढ़ावा दिया है, बल्कि विकास और तरक्की के लिए अनुकूल माहौल भी तैयार किया है।

End Of Feed