इसरो की मदद से अब मिलेगी ट्रेनों की रियल टाइम लोकेशन- जानिए क्या है रेलवे का मेगा प्लान
Indian Railways अब आने वाले समय में अपनी सभी सर्विसेज और पब्लिश इंटरफेस के लिए एक मेगा ऐप बना रही है। इस ऐप में हर तरह की सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएंगी। जिससे रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी बड़ा फायदा होगा। इस ऐप के बन जाने के बाद पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

ट्रेनों के रियल टाइम लोकेशन जानने के लिए सेटेलाइट की ली जाएगी मदद (फोटो- Pixabay)
ट्रेनों के रियल टाइम लोकेशन जानने के लिए अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) सेटेलाइट की मदद लेने की तैयारी कर रही है। इसरो (ISRO) की मदद से ट्रेन के इंजन के एक खास तरह की डिवाइस लगाई जा रही है, जिसमें ट्रेनों की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी ली जा सकती है। मौजूदा समय में रेलवे के करीब 4हजार से ज्यादा रेल इंजनों में ये डिवाइस लगाई जा चुकी है। आने वाले 15 महीनों के भीतर बाकी के भी करीब 4500 रेल इंजनों में यह डिवाइस लग जायेगी।
होगी सुविधा
पहले ट्रेनों की जानकारी दो स्टेशनों के कंट्रोल रूम के सहारे मिलती थी। जिसकी वजह से कई बार रियल लोकेशन नहीं मिल पाती थी। अब आपदा हो या यात्रियों की जानकारी के लिए ट्रेनों की रियल टाइम लोकेशन, इस डिवाइस की मदद से प्रति 3 सेकेंड के अंतर पर अपडेटे के साथ उपलब्ध होगी।
क्या है रेलवे की तैयारी
CRIS के एमडी दिनेश सिंह ने बताया कि रेलवे अपने ऑपरेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रही है। जिससे रेलवे के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और कमाई में भी बढ़ोतरी की जा सके। हाल ही में रेलवे ने टिकट की बुकिंग और कोटे के निर्धारण में AI के प्रयोग से 22 फीसदी ज्यादा बुकिंग की है। मसलन यात्रियों की मांग को देखते हुए पहले से तय सीटों के कोटे में फेरबदल की गई। जिससे बुकिंग ज्यादा मिल सके। इसके अलावा रियल टाइम लोकेशन की मदद से खाली पड़े ट्रैकों पर माल ढुलाई कर अधितकम कमाई भी हो सकेगी।
मेगा प्लान
अब आने वाले समय में रेलवे अपने सभी सर्विसेज और पब्लिश इंटरफेस के लिए एक मेगा ऐप बना रही है, जिससे एक ही ऐप में सभी तरह की सुविधाओं का फायदा उठाया जा सके। इसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के ऐप से लेकर रियल टाइम लोकेशन डेटा, खानपान बुकिंग से लेकर पार्सल बुकिंग तक शामिल होगा। मौजूदा समय में इन सभी सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप या वेबसाइट पर जाना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

16 साल का अनुभव, राजनीति, पॉलिसी, पार्लियामेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में लिखता हूँ। एन्वॉयरमेंट से लेकर खेती किसानी पसंदीदा विषयऔर देखें

MUSEXPO 2025 में Times Music के CEO मंदार ठाकुर ‘International Music Person of the Year’ से हुए सम्मानित

Silver Target 2025: सोने के बजाय चांदी पर करें फोकस, 15% बढ़ सकते हैं दाम, अभी दांव लगाने पर होगी कमाई

मंदी की ओर बढ़ रहा अमेरिका, टैरिफ को लेकर दुनियाभर के इकॉनॉमिस्ट ने चेताया

सोशल मीडिया पर वॉरेन बफेट से जुड़ी सभी वायरल कमेंट झूठी : बर्कशायर हैथवे

Trump's Tax Cuts Plan: विपक्ष के विरोध के बीच US सीनेट ने ट्रंप के फ्रेमवर्क को दी मंजूरी, टैक्स छूट और खर्च में कटौती से जुड़ा है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited