Realty Firms Sales: जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे इंडियन, 6 महीनों में बहा दिए 71000 करोड़ रु, गोदरेज प्रॉपर्टीज बेचने में अव्वल

Realty Firms Sales: सेल्स बुकिंग के मामले में, गोदरेज प्रॉपर्टीज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 13,835 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स के साथ सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि इसकी सेल्स 7,288 करोड़ रुपये रही थी।

Realty Firms Sales

रियल्टी फर्मों की बिक्री

मुख्य बातें
  • प्रॉपर्टी की खूब हो रही बिक्री
  • 6 महीनों में 71000 करोड़ रु की सेल्स दर्ज
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज बेचने में अव्वल

Realty Firms Sales: भारत की 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में 71,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज पहले नंबर पर रही। इसने सबसे अधिक सेल्स बुकिंग दर्ज की। रेगुलेटरी फाइलिंग के आंकड़ों के अनुसार 26 प्रमुख लिस्टेड रियल्टी फर्मों ने 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 71,219 करोड़ रुपये की संयुक्त बिक्री दर्ज की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्री-सेल्स (बिक्री बुकिंग) का बड़ा हिस्सा रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज से आया है।

ये भी पढ़ें -

Surat Textile Industry: बांग्लादेश में उथल-पुथल से भारत के इस शहर की होगी बल्ले-बल्ले ! जमकर कमाएंगे कपड़ा कारोबारी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कितनी प्रॉपर्टी की बिक्री दर्ज की

सेल्स बुकिंग के मामले में, गोदरेज प्रॉपर्टीज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 13,835 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स के साथ सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि इसकी सेल्स 7,288 करोड़ रुपये रही थी।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड, जो लोढ़ा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचती है, ने इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 8,320 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की जानकारी दी।

DLF की सेल्स कितनी रही

मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने 7,094 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेची। इसके बाद बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 7,052 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की।

बाकी कंपनियों के कैसे रहे आंकड़े

दिल्ली-एनसीआर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल ने 5,900 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग हासिल की, जबकि मैक्स एस्टेट्स ने 4,100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेची। बेंगलुरु की रियल्टी फर्म शोभा और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने क्रमशः 3,188.5 करोड़ रुपये और 2,906.6 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग दर्ज की।

मुंबई की ओबेरॉय रियल्टी ने 2,509.45 करोड़ रुपये की प्री-सेल की, जबकि बेंगलुरु स्थित पुरवणकर लिमिटेड ने 2,459 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की जानकारी दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited