Realty Firms Sales: जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे इंडियन, 6 महीनों में बहा दिए 71000 करोड़ रु, गोदरेज प्रॉपर्टीज बेचने में अव्वल

Realty Firms Sales: सेल्स बुकिंग के मामले में, गोदरेज प्रॉपर्टीज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 13,835 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स के साथ सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि इसकी सेल्स 7,288 करोड़ रुपये रही थी।

रियल्टी फर्मों की बिक्री

मुख्य बातें
  • प्रॉपर्टी की खूब हो रही बिक्री
  • 6 महीनों में 71000 करोड़ रु की सेल्स दर्ज
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज बेचने में अव्वल

Realty Firms Sales: भारत की 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में 71,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज पहले नंबर पर रही। इसने सबसे अधिक सेल्स बुकिंग दर्ज की। रेगुलेटरी फाइलिंग के आंकड़ों के अनुसार 26 प्रमुख लिस्टेड रियल्टी फर्मों ने 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान 71,219 करोड़ रुपये की संयुक्त बिक्री दर्ज की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्री-सेल्स (बिक्री बुकिंग) का बड़ा हिस्सा रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज से आया है।

ये भी पढ़ें -

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कितनी प्रॉपर्टी की बिक्री दर्ज की

सेल्स बुकिंग के मामले में, गोदरेज प्रॉपर्टीज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 13,835 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स के साथ सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि इसकी सेल्स 7,288 करोड़ रुपये रही थी।

End Of Feed