REC Share Price Target: ये स्टॉक200 फीसदी से ज्यादा का दे चुका है रिटर्न! जानें अब मार्केट एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट
REC Share Price Target:मार्च 2024 में REC Ltd ने 4.5 रु का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2023 में 4 बार डिविडेंड दिया था- नवंबर में 3.5 रुपये का डिविडेंड, अगस्त में 3 रु का डिविडेंड, जुलाई में 4.35 रु का डिविडेंड और फरवरी में 3.25 रु का डिविडेंड दिया था। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 19.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 29.72 और 1 साल में 234.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
आरईसी शेयर प्राइस
REC Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Akshay Bhagwat ने REC Ltd के शेयर पर अपनी निवेश की रणनीति बताई है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए टारगेट और Stop-Loss भी बताया है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 234.48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 1,44,972.15 करोड़ रुपये था।
REC Share Price Target
Akshay Bhagwat के मुताबिक स्टॉक वापस 600-620 के लेवल तक दिख सकता है। इसलिए एक्सपर्ट ने इस शेयर को होल्ड करने की राय दी है। इसमें 500 का नया सपोर्ट अभी बन चुका है। इसके लिए उन्होंने स्टॉप लॉस 500 के नीचे और टारगेट 600-620 का दिया है।
REC Ltd Dividend History
मार्च 2024 में REC Ltd ने 4.5 रु का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2023 में 4 बार डिविडेंड दिया था- नवंबर में 3.5 रुपये का डिविडेंड, अगस्त में 3 रु का डिविडेंड, जुलाई में 4.35 रु का डिविडेंड और फरवरी में 3.25 रु का डिविडेंड दिया था।
REC Share Price Today
कंपनी का स्टॉक सोमवार को पिछले बंद 525.35 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 530.15 रुपये के स्तर पर खुला था। कंपनी का स्टॉक इंट्राडे के आधार पर 552.95 रुपये के उच्च स्तर तक गया। वहीं इंट्राडे के आधार पर इसका निचला स्तर 526.40 रुपये था। आज NSE पर कंपनी का स्टॉक 4.87% की बढ़ोतरी के साथ 551.00 रुपये पर बंद हुआ।
REC Share Price History
बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक,REC का स्टॉक पिछले 1 महीने में 2.40 प्रतिशत बढ़ा है। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 19.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 29.72 और 1 साल में 234.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 352.72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 607.65 रुपये और इस कंपनी का 52 सप्ताह का निचला स्तर 159.15 रुपये है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited