REC Share Price Target: ये स्टॉक200 फीसदी से ज्यादा का दे चुका है रिटर्न! जानें अब मार्केट एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

REC Share Price Target:मार्च 2024 में REC Ltd ने 4.5 रु का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2023 में 4 बार डिविडेंड दिया था- नवंबर में 3.5 रुपये का डिविडेंड, अगस्त में 3 रु का डिविडेंड, जुलाई में 4.35 रु का डिविडेंड और फरवरी में 3.25 रु का डिविडेंड दिया था। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 19.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 29.72 और 1 साल में 234.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

आरईसी शेयर प्राइस

REC Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Akshay Bhagwat ने REC Ltd के शेयर पर अपनी निवेश की रणनीति बताई है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए टारगेट और Stop-Loss भी बताया है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 234.48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 1,44,972.15 करोड़ रुपये था।

REC Share Price Target

Akshay Bhagwat के मुताबिक स्टॉक वापस 600-620 के लेवल तक दिख सकता है। इसलिए एक्सपर्ट ने इस शेयर को होल्ड करने की राय दी है। इसमें 500 का नया सपोर्ट अभी बन चुका है। इसके लिए उन्होंने स्टॉप लॉस 500 के नीचे और टारगेट 600-620 का दिया है।

REC Ltd Dividend History

मार्च 2024 में REC Ltd ने 4.5 रु का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2023 में 4 बार डिविडेंड दिया था- नवंबर में 3.5 रुपये का डिविडेंड, अगस्त में 3 रु का डिविडेंड, जुलाई में 4.35 रु का डिविडेंड और फरवरी में 3.25 रु का डिविडेंड दिया था।

End Of Feed