REC Share price Target: क्यों खरीदना चाहिए आरईसी का शेयर, जानिए एक्सपर्ट की राय
REC Share price Target: 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने ET Now Swadesh के खास शो में बताया कि क्यों आरईसी का शेयर खरीदना चाहिए।
आरईसी का शेयर क्यों खरीदना चाहिए
REC Share price Target: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने आर्थिक आजादी देने वाले शानदार शेयर के बारे में जानकारी दी। इस शेयर पर रिटर्न दमदार रहा है। उन्होंने कहा कि आप इस शेयर को खरीद सकते हैं। कल NSE पर REC का शेयर 564.50 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर पर अपनी राय देते हुए सनी अग्रवाल ने कहा कि 2030 तक लोनबुक दोगुना हो सकती है। इसके लिए उन्होंने ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 650 रुपये का दिया है और इसके लिए समय 1 साल की दी है।
आरईसी लिमिटेड के शेयर बुधवार को 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 564.50 रुपये पर कारोबार बंद हुआ, जबकि बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 162.85 अंक बढ़कर 79118.88 पर पहुंच गया। मंगलवार को शेयर 569.3 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 52-सप्ताह का उच्चतम और 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर क्रमशः 653.9 रुपये और 216.45 रुपये दर्ज किया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कुल कारोबार 10.73 करोड़ रुपये के शेयरों पर हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चला कि मौजूदा कीमत पर, कंपनी के शेयर अपने पिछले 12 महीने के ईपीएस 55.59 रुपये प्रति शेयर के 10.12 गुना और अपने प्राइस-टू-बुक वैल्यू के 1.73 गुना पर कारोबार कर रहे हैं।
आरईसी डिविडेंट हिस्ट्री
आरईसी लिमिटेड ने अपने पात्र शेयर धारकों मार्च 2024 में 4.5 रुपये का डिविडेंड दिया था। साल 2023 में 4 बार डिविडेंड दिया था। नवंबर में 3.5 रुपये का डिविडेंड और अगस्त में 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। जुलाई में 4.35 रुपये का डिविडेंड और फरवरी में 3.25 रुपये का डिविडेंड दिया था।
आरईसी शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई एक्सपर्ट के मुताबिकREC का शेयर पिछले 1 महीने में 11.56 प्रतिशत गिरा। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 8.01 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 17.08 और 1 साल में 153.62 प्रतिशत की तेजी रही। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 422.53 फीसदी की तेजी रही। कंपनी का शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 653.90 रुपये और इस कंपनी का 52 सप्ताह का निचला स्तर 216.45 रुपए रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited