Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेट देने वाले संस्थानों की मान्यता 4 जुलाई तक रहेगी वैलिड, सरकार बढ़ाई डेडलाइन

Halal Certification: डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन संस्था की मान्यता और एक्सपोर्ट यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि तीन महीने यानी चार जुलाई, 2024 तक बढ़ा दी गई है। DGFT वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों को देखता है।

हलाल सर्टिफिकेशन पर सरकारी अपडेट

मुख्य बातें
  • हलाल सर्टिफिकेट पर सरकारी अपडेट
  • हलाल सर्टिफिकेट देने वाले निकायों की मान्यता की वैलिडिटी बढ़ी
  • 4 जुलाई तक मिला समय

Halal Certification: सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट देने वाले संस्थानों की मान्यता और एक्सपोर्ट यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर चार जुलाई कर दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने पिछले साल मीट और मीट प्रोडक्ट्स के लिए हलाल सर्टिफिकेशन प्रोसेस के लिए नीति और शर्तों को अधिसूचित किया था। साथ ही मौजूदा संस्थानों को आई-सीएएस (भारत अनुरूप मूल्यांकन योजना) हलाल के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन निकाय प्रत्यायन बोर्ड (NABCB) से पांच अप्रैल, 2024 तक मान्यता लेने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें -

NABCB से लेनी होगी मान्यता

डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन संस्था की मान्यता और एक्सपोर्ट यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि तीन महीने यानी चार जुलाई, 2024 तक बढ़ा दी गई है। DGFT वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों को देखता है।

End Of Feed