Record & Ex-Date Stocks: वेदांता समेत 7 शेयरों की रिकॉर्ड और एक्स-डेट अगले हफ्ते, मिलेंगे बोनस शेयर और डिविडेंड

Record & Ex-Date Stocks For Next Week: वेदांता के शेयर मंगलवार को एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड के लिए इसकी रिकॉर्ड डेट भी है।

7 शेयरों की रिकॉर्ड और एक्स-डेट अगले हफ्ते

मुख्य बातें
  • 7 शेयरों की रिकॉर्ड और एक्स-डेट अगले हफ्ते
  • देंगी बोनस शेयर और डिविडेंड
  • कुछ कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Record & Ex-Date Stocks For Next Week: लिस्टेड कंपनियां अकसर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड या बोनस शेयर देती रहती हैं। वहीं कुछ कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करती हैं। इस तरह के कई रिवार्ड्स का ऐलान कई कंपनियों ने बीते कुछ समय में किए हैं। अब इन कंपनियों के शेयर आने वाले हफ्ते में एक्स-डेट पर ट्रेड करने के लिए तैयार हैं। कई कंपनियों के शेयरों की रिकॉर्ड डेट भी अगले हफ्ते ही है। अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता और PSU कंपनी एनएमडीसी उन 7 शेयरों में शामिल हैं, जिनकी अगले हफ्ते डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट है। रिकॉर्ड डेट वे डेट होती है, जब कंपनी ये तय करती है कि कौन-कौन से शेयरहोल्डर घोषित रिवार्ड लेने के लिए एलिजिबल हैं।

ये भी पढ़ें -

24 दिसंबर को किस-किस की रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend Record Date 2024

वेदांता के शेयर मंगलवार को एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड के लिए इसकी रिकॉर्ड डेट भी है।

End Of Feed