Income Tax Return Filing: आईटीआर फाइलिंग का बना रिकॉर्ड, 2023-24 के लिए 31 तक दिसंबर तक फाइल किए गए 8.18 करोड़ ITR

Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया। आकलन वर्ष (AY) 2023-24 में 31 दिसंबर तक 8.18 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए। यह एक रिकॉर्ड है।

आईटीआर फाइलिंग का बना रिकॉर्ड

Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2023 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। 31 दिसंबर 2023 तक आकलन वर्ष (AY) 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने वालों की संख्या रिकॉर्ड 8.18 करोड़ तक पहुंच गई है। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 7.51 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह आकलन वर्ष 2022-23 के लिए दाखिल किए गए कुल आईटीआर से 9 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के दौरान दाखिल की गई ऑडिट रिपोर्ट और अन्य फॉर्म की कुल संख्या 1.60 करोड़ है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.43 करोड़ ऑडिट रिपोर्ट और फॉर्म दाखिल किए गए थे। साथ ही कहा गया कि समय पर अनुपालन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स की सराहना करता है। इससे इनकम टैक्स रिटर्न की संख्या बढ़ी है आर आकलन वर्ष 2023-24 में 31 दिसंबर तक 8.18 करोड़ आईटीआर भरे गये। जबकि एक साल पहले 31 दिसंबर, 2022 तक 7.51 करोड़ आईटीआर भरे गये थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऐसे तेजी से फाइल हुआ आईटीआर

संबंधित खबरें
End Of Feed