Indian IPOs set new record:2024 में आईपीओ बाजार में बना रिकॉर्ड, कंपनियों ने अब तक जुटाए 1.22 लाख करोड़ रुपये

Indian IPOs set new record: इस साल की शुरुआत से अब तक आईपीओ के जरिए कंपनियां ने रिकॉर्ड फंड जुटाया है। 2024 की शुरुआत से अब तक आईपीओ लाकर कंपनियां 1.22 लाख करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटा चुकी हैं। अभी चालू कैलेंडर वर्ष के समाप्त होने में दो महीने का समय बाकी है ऐसे में इस आंकड़े के और अधिक बढ़ने की संभावना है।

भारत में आईपीओ लिस्टिंग 2024।

Indian IPOs set new record: भारतीय शेयर बाजार में 2024 में शानदार तेजी देखी गई है। इसका असर आईपीओ बाजार में भी देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत से अब तक आईपीओ के जरिए कंपनियां ने रिकॉर्ड फंड जुटाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से अब तक आईपीओ लाकर कंपनियां 1.22 लाख करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटा चुकी हैं। अभी चालू कैलेंडर वर्ष के समाप्त होने में दो महीने का समय बाकी है ऐसे में इस आंकड़े के और अधिक बढ़ने की संभावना है।

इससे पहले कंपनियों की ओर से आईपीओ के जरिए सबसे ज्यादा 1.18 लाख करोड़ रुपये 2021 में जुटाए गए थे। 2024 में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रिकॉर्ड राशि का लगभग 70 प्रतिशत अगस्त से जुटाया गया है। अगस्त में आईपीओ से कुल 17,109 करोड़ रुपये जुटाए गए, वहीं सितंबर में 11,058 करोड़ रुपये और अक्टूबर में करीब 38,700 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इससे पहले नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा 35,664 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए जाने का रिकॉर्ड था।

नवंबर में आने वाले हैं ये IPO

2024 में आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से जुटाई जाने वाली राशि का आंकड़ा और अधिक हो सकता है, क्योंकि नवंबर में स्विगी, सैगिलिटी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ आने वाले हैं और इन कंपनियों का लक्ष्य शेयर बाजार से करीब 19,334 करोड़ रुपये जुटाना है।

End Of Feed