Hotel & Restaurant Sectors: पटरी पर लौटे होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर, 2024 में भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद

Hotel & Restaurant Sectors Growth: 2023 में टूरिज्म सेक्टर में एक उल्लेखनीय रिकवरी देखी गई, जो घरेलू यात्रा और इंटरनेशनल विजिटर्स की फिर से वापसी के दम पर संभव हो पाया। वैश्विक महामारी के बाद इंडस्ट्री को भविष्य में पेश होने वाली हर चुनौती के लिए तैयार कर दिया गया है।

Hotel & Restaurant Sectors Growth

होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर

मुख्य बातें
  • पटरी पर लौटे होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर
  • 2024 में भी अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद
  • 2023 में कई आयोजनों से सेक्टरों ने की रिकवरी

Hotel & Restaurant Sectors Growth: वैश्विक महामारी कोरोना का संकट खत्म होने के बाद घरेलू यात्राओं के एक बार फिर सामान्य होने, भारत की जी20 (G-20) अध्यक्षता और क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) जैसे वैश्विक आयोजनों से 2023 में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के प्रगति करने के बाद 2024 में भी इस क्षेत्र के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इस सेक्टर में नए साल में फंड एक्सेस, उच्च जीएसटी दरें और जटिल बिजनेस प्रॉसेस जैसे मुद्दे चिंता का विषय बन सकते हैं। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के अध्यक्ष पुनीत छतवाल ने कहा कि 2023 में लिस्टेड होटल कंपनियों ने घरेलू मांग, विदेशी पर्यटकों के आने में तेजी, बड़े वैश्विक आयोजनों (जैसे भारत की जी20 अध्यक्षता और क्रिकेट विश्व कप) के दम पर दोहरे अंकों में रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। छतवाल इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के एमडी और सीईओ भी हैं। उन्होंने कहा कि विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, इस सेक्टर ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में प्रति कमरा आय (आरपीएआर) में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 15-20 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - Share Market Today, 21 December 2023: शुरुआती गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 358 और निफ्टी 105 अंक चढ़ा, मेटल स्टॉक्स उछले

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर ने चुनौतियां की पार

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के अध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने कहा कि पिछले वर्ष में इस सेक्टर का चुनौतियों से निपटना क्षेत्र की फ्लेक्सिबिलिटी को दर्शाता है। फॉर्च्यून होटल्स के एमडी समीर एमसी ने कहा कि हम छोटे कस्बों और शहरों में बड़े पैमाने पर संभावनाएं देखते हैं जो अच्छे अवसर पेश करते हैं।

कई कारणों से लोगों में बढ़ी सफर करने की इच्छा

समीर ने कहा कि हमने 2023 में टूरिज्म सेक्टर में एक उल्लेखनीय रिकवरी देखी, जो घरेलू यात्रा और इंटरनेशनल विजिटर्स की फिर से वापसी के दम पर संभव हो पाया। वैश्विक महामारी के बाद इंडस्ट्री को भविष्य में पेश होने वाली हर चुनौती के लिए तैयार कर दिया गया है।

यह सकारात्मक रफ्तार हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ कविंदर सिंह ने कहा कि आरामदायक यात्रा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, वीकेंड हॉलिडे और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने की इच्छा से लोगों के यात्रा करने की संख्या बढ़ी है।

कमरों की संख्या बढ़ाने के प्रयास

क्षेत्र की लॉन्ग टर्म संभावनाओं पर आशावान सिंह ने कहा है कि हमारे रणनीतिक उद्देश्य के तहत हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक कमरों की संख्या को करीब 5,000 से दोगुना करके 10,000 करना है। इसी तरह इरोज़ होटल (नई दिल्ली) के जनरल मैनेजर देविंदर जुज ने कहा कि कंपनी 2023 की सफलता के आधार पर 2024 में ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर आशावादी है। भारत के हॉस्पिटैलिटी के 2024 में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और आने वाले अवसरों को भुनाने की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited