Hotel & Restaurant Sectors: पटरी पर लौटे होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर, 2024 में भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद

Hotel & Restaurant Sectors Growth: 2023 में टूरिज्म सेक्टर में एक उल्लेखनीय रिकवरी देखी गई, जो घरेलू यात्रा और इंटरनेशनल विजिटर्स की फिर से वापसी के दम पर संभव हो पाया। वैश्विक महामारी के बाद इंडस्ट्री को भविष्य में पेश होने वाली हर चुनौती के लिए तैयार कर दिया गया है।

होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर

मुख्य बातें
  • पटरी पर लौटे होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर
  • 2024 में भी अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद
  • 2023 में कई आयोजनों से सेक्टरों ने की रिकवरी

Hotel & Restaurant Sectors Growth: वैश्विक महामारी कोरोना का संकट खत्म होने के बाद घरेलू यात्राओं के एक बार फिर सामान्य होने, भारत की जी20 (G-20) अध्यक्षता और क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) जैसे वैश्विक आयोजनों से 2023 में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के प्रगति करने के बाद 2024 में भी इस क्षेत्र के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इस सेक्टर में नए साल में फंड एक्सेस, उच्च जीएसटी दरें और जटिल बिजनेस प्रॉसेस जैसे मुद्दे चिंता का विषय बन सकते हैं। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के अध्यक्ष पुनीत छतवाल ने कहा कि 2023 में लिस्टेड होटल कंपनियों ने घरेलू मांग, विदेशी पर्यटकों के आने में तेजी, बड़े वैश्विक आयोजनों (जैसे भारत की जी20 अध्यक्षता और क्रिकेट विश्व कप) के दम पर दोहरे अंकों में रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। छतवाल इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के एमडी और सीईओ भी हैं। उन्होंने कहा कि विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, इस सेक्टर ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में प्रति कमरा आय (आरपीएआर) में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 15-20 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर ने चुनौतियां की पार

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के अध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने कहा कि पिछले वर्ष में इस सेक्टर का चुनौतियों से निपटना क्षेत्र की फ्लेक्सिबिलिटी को दर्शाता है। फॉर्च्यून होटल्स के एमडी समीर एमसी ने कहा कि हम छोटे कस्बों और शहरों में बड़े पैमाने पर संभावनाएं देखते हैं जो अच्छे अवसर पेश करते हैं।
End Of Feed