Mutual Fund कर रहे रिडीम, तो इन 5 बातों पर जरूर करें गौर, टैक्स से एग्जिट लोड जैसे फैक्टर शामिल

Mutual Fund Redemption: म्यूचुअल फंड स्कीम में एक टाइम लिमिट होती है। यदि आप उससे पहले रिडीम करें तो एग्जिट लोड लगता है। उससे बचने के लिए टाइम लिमिट के बाद ही पैसा निकालें।

म्यूचुअल फंड से जुड़ी 5 अहम बातें

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड निवेश का बेहतर विकल्प
  • मगर रिडम्पशन से पहले कुछ बातों पर गौर करना जरूरी
  • एग्जिट लोड जरूर चेक करें

Mutual Fund Redemption: कुछ समय पहले तक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को रिडीम (म्यूचुअल फंड यूनिट बेचकर पैसा निकालना) करना एक लंबी और थकाऊ प्रॉसेस थी। निवेश राशि निकालने के लिए ब्रांच में जाकर लंबे-चौड़े फॉर्म भरने होते थे। हालाँकि, पिछले कुछ वर्षों में यह प्रॉसेस बहुत आसान हो गई है।

संबंधित खबरें

मगर अब आपको किसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब घर बैठे एक क्लिक पर सारा पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन आपको अपनी म्यूचुअल फंड योजना को रिडीम करने में जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए। बल्कि बुनियादी 5 बातों पर ध्यान देना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed