वर्ल्ड क्लास बनेंगे देश के ये 3 रेलवे स्टेशन, ऐसा होगा नया लुक

Redevelopment of Railway Stations: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन मोडेरा सूर्य मंदिर से प्रेरित होगा।

वर्ल्ड क्लास बनेंगे देश के ये 3 रेलवे स्टेशन, शानदार होगा नया लुक

नई दिल्ली। देश के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों का जल्द ही कायापलट होने वाला है। इनकी लुक एकदम वर्ल्ड क्लास जैसे होगी और इसके लिए केंद्रीय सरकार हजारों करोड़ों रुपये खर्च करेगी। जी हां, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मुंबई रेल स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन स्टेशनों का ना सिर्फ लुक बदलेगा, बल्कि यात्रियों को भी पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

संबंधित खबरें

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल के साथ प्रधानमंत्री का भावनात्मक जुड़ाव है और सरकार ने सुरक्षा, यात्री सुविधा, तकनीक सहित रेलवे के हर आयाम पर ध्यान दिया है। उन्होंने बताया कि इसी दिशा में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास (Redevelopment of Railway Stations) को लेकर मंत्रिमंडल ने एक बड़ा निर्णय लिया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed