Reliance Industries: रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में हुआ सुधार, मगर रिटेल कारोबार को लेकर अब भी अनिश्चितता बरकरार
Reliance Industries: रिपोर्ट में कहा गया कि जून से रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी से गिरावट आई है, और ग्रुप की रिटेल कंज्यूमर कंपनी (रिलायंस रिटेल) की इनकम ग्रोथ निराशाजनक रही है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, रिफाइनिंग मार्जिन में हाल ही में उछाल आया है।
रिलायंस का रिफाइनिंग मार्जिन सुधरा
- रिलायंस का रिफाइनिंग मार्जिन सुधरा
- रिटेल कारोबार पर अनिश्चितता बरकरार
- सौर मॉड्यूल क्षमता पर काम कर रही है रिलायंस
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के हाल में खराब प्रदर्शन के दो कारणों में से एक-कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन-में सुधार आया है। ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दूसरे कारण - खुदरा कारोबार की कमजोर आय वृद्धि - के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है। रिलायंस का शेयर आठ जुलाई के अपने उच्चतम स्तर से 22 प्रतिशत नीचे (निफ्टी 3.3 प्रतिशत नीचे) है। ऐसे बाजार में जहां ज्यादातर शेयर ऐतिहासिक वैल्यूएशन से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं, रिलायंस का शेयर काफी किफायती लग रहा है।
ये भी पढ़ें -
कौन से हैं तीन मुख्य कारोबार
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के तीन मुख्य कारोबार हैं - ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन, खुदरा और टेलीकॉम। इसमें रिटेल कारोबार और टेलीकॉम कारोबार की कुल आय में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि अगले तीन वर्षों में लगभग सभी ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व की शुद्ध कमाई (EBITDA) में वृद्धि इन दोनों कारोबार से ही आएगी।
रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी से गिरावट
रिपोर्ट में कहा गया कि जून से रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी से गिरावट आई है, और ग्रुप की रिटेल कंज्यूमर कंपनी (रिलायंस रिटेल) की इनकम ग्रोथ निराशाजनक रही है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, रिफाइनिंग मार्जिन में हाल ही में उछाल आया है।
हालांकि, त्वरित वाणिज्य (क्विक कॉमर्स) के प्रभावों को देखते हुए रिटेल कारोबार को लेकर चिंता बनी हुई है।
सौर मॉड्यूल क्षमता पर काम कर रही है रिलायंस
जेपी मॉर्गन ने कहा कि रिलायंस जिन शुरुआती सौर (मॉड्यूल / सेल) क्षमताओं पर काम कर रही है, उनमें से कुछ के मार्च तक चालू होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज कंपनी ने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को सूचीबद्ध करने के बारे में कहा कि हाल ही में बाजार की कमजोरी और इन निर्गमों के संभावित बड़े आकार के कारण, इसमें समय लग सकता है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited