Reliance Industries: रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में हुआ सुधार, मगर रिटेल कारोबार को लेकर अब भी अनिश्चितता बरकरार

Reliance Industries: रिपोर्ट में कहा गया कि जून से रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी से गिरावट आई है, और ग्रुप की रिटेल कंज्यूमर कंपनी (रिलायंस रिटेल) की इनकम ग्रोथ निराशाजनक रही है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, रिफाइनिंग मार्जिन में हाल ही में उछाल आया है।

रिलायंस का रिफाइनिंग मार्जिन सुधरा

मुख्य बातें
  • रिलायंस का रिफाइनिंग मार्जिन सुधरा
  • रिटेल कारोबार पर अनिश्चितता बरकरार
  • सौर मॉड्यूल क्षमता पर काम कर रही है रिलायंस

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के हाल में खराब प्रदर्शन के दो कारणों में से एक-कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन-में सुधार आया है। ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दूसरे कारण - खुदरा कारोबार की कमजोर आय वृद्धि - के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है। रिलायंस का शेयर आठ जुलाई के अपने उच्चतम स्तर से 22 प्रतिशत नीचे (निफ्टी 3.3 प्रतिशत नीचे) है। ऐसे बाजार में जहां ज्यादातर शेयर ऐतिहासिक वैल्यूएशन से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं, रिलायंस का शेयर काफी किफायती लग रहा है।

ये भी पढ़ें -

कौन से हैं तीन मुख्य कारोबार

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के तीन मुख्य कारोबार हैं - ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन, खुदरा और टेलीकॉम। इसमें रिटेल कारोबार और टेलीकॉम कारोबार की कुल आय में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

End Of Feed