Stallion India Fluorochemicals IPO: 16 जनवरी को खुलेगा रेफ्रिजरेंट्स सप्लाई करने वाली स्टैलियन इंडिया का IPO, GMP पहले से ही मार रहा उछाल

Stallion India Fluorochemicals IPO GMP: रेफ्रिजरेंट्स सप्लायर स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को खुलने वाला है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 85 से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया।

कल खुलेगा स्टैलियन इंडिया का IPO

मुख्य बातें
  • कल खुलेगा स्टैलियन इंडिया का IPO
  • GMP मार रहा उछाल
  • रेफ्रिजरेंट्स सप्लाई करती है कंपनी

Stallion India Fluorochemicals IPO GMP: रेफ्रिजरेंट्स सप्लायर स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को खुलने वाला है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 85 से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया। आईपीओ में 1.78 करोड़ नए इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जबकि प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी 43.02 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए करेंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर आईपीओ का साइज 199.45 करोड़ रुपये आंका गया है।

ये भी पढ़ें -

Stallion India Fluorochemicals IPO GMP

इंवेस्टरग्रेन की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 21 रु चल रहा है। यानी अगर इसके IPO में 90 रु का भी प्राइस फिक्स होता है तो इसकी लिस्टिंग 111 रु पर हो सकती है। इससे निवेशकों को लिस्टिंग पर 23.33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

End Of Feed