अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फीस और बाकी डिटेल सहित जानें अप्लाई करने का तरीका

अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। आप खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ग्रुप में भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उसके लिए ग्रुप लीडर बुकिंग करेगा।

Amarnath Yatra 2023 Registration

अमरनाथ यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है

मुख्य बातें
  • अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
  • एडवांस रजिस्ट्रेशन की फीस 120 रुपये है
  • अमरनाथ यात्रा के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी
Amarnath Yatra 2023 Registration : अगर आप इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल आज 17 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ तीर्थ के लिए यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी, जो कि 62 दिन लंबी होगी। यह यात्रा 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी। इस यात्रा के लिए शेड्यूल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 44वीं बैठक में तय किया गया है।
बुकिंग करना है जरूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए पहले से बुकिंग करानी पड़ती है। यदि आप बुकिंग करना चाहते हैं तो श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट ( https://jksasb.nic.in/) पर एडवांस बुकिंग की जा सकती है।
क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
  • आप चुनिंदा बैंक शाखाओं के जरिए एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं। बैंकों की लिस्ट ऊपर दिए लिंक पर मिल जाएगी
  • रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://jksasb.nic.in/) पर जाएं
  • आप इनकी मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगी
  • यदि आप ग्रुप रजिस्ट्रेशन कराना चाहें तो ग्रुप लीडर बुकिंग कर सकता है। नॉमिनी पर्सन को ग्रुप के हर सदस्य के आवश्यक दस्तावेज रजिस्टर्ड डाक के जरिए एसएएसबी को वेबसाइट पर मौजूद एडरेस पर भेजने होंगे
कितनी है फीस
  • बैंक ब्रांच के जरिए हर व्यक्ति के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की फीस 120 रुपये है
  • वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति व्यक्ति 220 रुपये खर्च होंगे
  • ग्रुप रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति व्यक्ति 220 रुपये का शुल्क देना होगा
  • एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के जरिए 1520 रुपये प्रति व्यक्ति के खर्च पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
किसे नहीं मिलेगी जाने की अनुमति
अमरनाथ यात्रा के लिए जो लोग अपना पंजीकरण करा रहे हैं, उनकी आयु 13-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कोई महिला अगर छह सप्ताह या उससे अधिक समय की गर्भवती हो तो उसे अमरनाथ यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited