Titan Share Price Target: टाइटन शेयर पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, जानें कितने रुपये का दिया टारगेट

Titan Share Price Target: मजबूत तिमाही अपडेट के बाद टाइटन के शेयर आज फोकस में हैं। साथ ही मोतीलाल ओसवाल और वैश्विक ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टाइटन के शेयर प्राइस पर टारगेट दिया है।

टाइटन में निवेशक रेखा झुनझुनवाला का सबसे बड़ा दांव है।

Titan Share Price Target: टाइटन कंपनी , प्रमुख निवेशक रेखा झुनझुनवाला का सबसे बड़ा दांव है। ट्रेंडलाइन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 47,695,970 इक्विटी शेयर हैं। इसका मतलब है 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके निवेश का कुल मूल्य 17,907.2 करोड़ रुपये है। कंपनी के मजबूत तिमाही अपडेट के बाद टाइटन के शेयर आज फोकस में हैं। साथ ही मोतीलाल ओसवाल और वैश्विक ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टाइटन के शेयर प्राइस पर टारगेट दिया है। टाइटन कंपनी लिमिटेड, जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी साल 1984 में शुरू हुई एक लार्ज कैप कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 333314.87 करोड़ रुपये है।

मोतीलाल ओसवाल ने कितना दिया टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी को 4300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। टाइटन कंपनी लिमिटेड का मौजूदा शेयर प्राइस 3,733.20 रुपये है।

जेपी मॉर्गन ने कितना दिया टारगेट

वैश्विक ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने 3,950 रुपये के शेयर टारगेट के लिए टाइटन पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। इसमें कहा गया है कि आभूषण ब्रांड का प्रदर्शन अनुरूप था और सोने की कीमत में वृद्धि से मांग में अस्थिरता बढ़ सकती है।
End Of Feed