एक साल में 110 फीसदी रिटर्न! फिर भी झुनझुनवाला ने बेचे इन कंपनियों के शेयर, कहीं आपके पास तो नहीं

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 1.45% कर दी है। जो पिछली दिसंबर 2023 तिमाही में 2.07% थी। यानी रेखा झुनझुनवाला को इस शेयर से पिछले 12 महीनों में 110% से अधिक का प्रॉफिट हुआ है।

Rekha Jhunjhunwala

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान कम से कम 2 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इसमें सरकारी स्वामित्व वाला बैंक, केनरा बैंक (Canara Bank) और एक स्मॉलकैप शेयर राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers) शामिल है।

केनरा बैंक में कितनी हिस्सेदारी कम की

केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 1.45% कर दी है। जो पिछली दिसंबर 2023 तिमाही में 2.07% थी। यानी रेखा झुनझुनवाला को इस शेयर से पिछले 12 महीनों में 110% से अधिक का प्रॉफिट हुआ है। इसी अवधि के दौरान निफ्टी बैंक 18% रिटर्न दिया है। केनरा बैंक का शेयर आज 10 अप्रैल को 3.80 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 611.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये है।

राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर

रेखा झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर में अपनी इक्विटी को घटाकर 5.06% कर दिया है, जबकि पिछली दिसंबर 2023 तिमाही में यह 5.12% थी। इस साल अब तक स्टॉक में 15% की गिरावट आई है, जबकि 1 साल की अवधि में इसने 45% का रिटर्न दिया है। राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर बड़े पैमाने पर माइनिंग की पेशकश करता है। इसके अलावा यह सफेद सिलिका रेत, कास्टिंग पाउडर, सफेद रैमिंग मास, प्रीमिक्स्ड रैमिंग मास और क्वार्ट्ज सिलिका रैमिंग मास प्रदान करता है। कंपनी की स्थापना जयपुर स्थित काबरा परिवार द्वारा की गई थी। कंपनी अप्रैल 2016 में बीएसई पर लिस्ट हुई थी। इस स्टॉक में आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल और रेखा झुनझुनवाला जैसे कई दिग्गज निवेशकों का दांव हैं।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed