Reliance AGM 2024 Highlights: रिलायंस देगी बोनस शेयर, Jio Brain का ऐलान, लग्जरी ज्वैलरी बिजनेस में एंट्री, पढ़ें AGM हाइलाइट्स

Reliance 47th Annual General Meeting Today, Mukesh Aambani Announcements Today Reliance AGM 2024 Highlights in Hindi: आज रिलायंस की सालाना आम बैठक यानी एजीएम हुई। ये कंपनी की 47वीं सालाना एजीएम रही, जिसमें जियो ब्रेन समेत कई बड़े ऐलान हुए।

रिलायंस की 47वीं एजीएम

मुख्य बातें
  • रिलायंस की सालाना आम बैठक का हुआ आयोजन
  • कंपनी की हुई 47वीं एजीएम
  • कई बड़े ऐलान हुए
Reliance 47th AGM 2024 Highlights: गुरुवार 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई। बैठक में कई बड़े ऐलान हुए। इनमें 7 Eleven कंवीनियंस को 24x7 बनाना, जियो ब्रेन (एंटरप्राइजेज को एआई सर्विसेज देगा) की घोषणा, लग्जरी ज्वैलरी बिजनेस में एंट्री, जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर, जियो टीवी+ के नए फीचर्स और भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट तैयार करने जैसे कई बड़े ऐलान किए गए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि इसका बोर्ड गुरुवार, 5 सितंबर, 2024 को बैठक करेगा, जिसमें शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा और इसकी सिफारिश की जाएगी। अगर ये प्रस्ताव पास हो जाता है कंपनी के सभी शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर मिलेगा। बोनस शेयर इश्यू के प्रस्ताव की घोषणा के बाद रिलायंस के शेयर में आज मजबूती आई है। BSE पर कंपनी का शेयर 1.51 फीसदी की मजबूती के साथ 3040.85 रु बंद हुआ।
ये भी पढ़ें -

लग्जरी ज्वैलरी कारोबार में एंट्री

एजीएम में ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड लग्जरी ज्वैलरी कारोबार में कदम रखेगी। बता दें कि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर हैं। ईशा ने कहा कि हमारे पास क्यूरेटेड, डिज़ाइन-आधारित अनुभव के साथ लग्जरी ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री करने की योजना है।
End Of Feed