Reliance Share: लपक लो! आज ही खरीदने पर मिलेंगे Reliance के बोनस शेयर, बड़ा मौका हाथ से निकल न जाए

Reliance Bonus Share Alert: रिलायंस की 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान अगस्त 2024 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी। रिलायंस मार्केट कैपिटल के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी और तेल-गैस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। रिलायंस अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 बोनस शेयर यानी हर 1 शेयर पर 1 फ्री बोनस शेयर देने जा रही है। मगर क्या आप जानते हैं कि कब तक रिलायंस के शेयर खरीदने पर आपको बोनस शेयर मिल सकते हैं।

Reliance के बोनस शेयर।

Reliance Industries Bonus Share Last Date Alert: मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान अगस्त 2024 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी, जिसे बाद में कंपनी के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी। बोर्ड ने अधिकृत शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दी। दीवाली से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। रिलायंस मार्केट कैपिटल के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी और तेल-गैस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। रिलायंस अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 बोनस शेयर यानी हर 1 शेयर पर 1 फ्री बोनस शेयर देने जा रही है। मगर क्या आप जानते हैं कि कब तक रिलायंस के शेयर खरीदने पर आपको बोनस शेयर मिल सकते हैं। आइए हम बताते हैं।

Reliance Bonus Share Record Date: आज ही क्यों खरीदने पड़ेंगे शेयर

रिलायंस ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर तय की है। बोनस शेयरों के एलिजिबल होने के लिए, आपको रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले रिलायंस के शेयर खरीदने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में टी+1 (ट्रेड डे + 1 डे) सेटलमेंट साइकिल चलता है। यानी जिस दिन आप खरीदेंगे, उसके एक दिन बाद तक वे डीमैट में क्रेडिट होते हैं। अब 28 अक्टूबर की जगह आपको 27 अक्टूबर को शेयर खरीदने होंगे। मगर 27 अक्टूबर को है रविवार और 26 अक्टूबर को है शनिवार, दोनों ही शेयर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में आपको 25 अक्टूबर तक खरीदने होंगे।

यह रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा छठा बोनस इश्यू है और 2017 के बाद पहला है। 2017 में बोनस इश्यू से पहले, रिलायंस ने 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किया था।

End Of Feed