होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Reliance Industries Acquisition: रिलायंस ने खरीदी शिपयार्ड कंपनी ! मुकेश अंबानी का खाते में जुड़ा एक और नाम, किस रेट पर है शेयर

Reliance Industries New Acquisition: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21 मार्च को बताया कि ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीएल) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की सब्सिडियरी कंपनी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 382.73 करोड़ रुपये में नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीएल) में 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है। एनटीपीएल ने इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Reliance Industries New AcquisitionReliance Industries New AcquisitionReliance Industries New Acquisition

रिलायंस ने खरीदी शिपयार्ड कंपनी

मुख्य बातें
  • रिलायंस ने खरीदी शिपयार्ड कंपनी
  • नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड है कंपनी
  • 382.73 करोड़ रुपये में हुई डील

Reliance Industries New Acquisition: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21 मार्च को बताया कि ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीएल) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की सब्सिडियरी कंपनी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 382.73 करोड़ रुपये में नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीएल) में 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है। एनटीपीएल ने इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। रिलायंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी, नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एनटीपीएल) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 382.73 करोड़ रुपये में नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीएल) में 74% इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है।''

ये भी पढ़ें -

एक और नई सब्सिडियरी कंपनी

रिलायंस ने फाइलिंग में कहा कि इस खरीदारी के साथ, एनएसपीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी बन गई है, जो आज, 21 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। बता दें कि गुरुवार को, रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL), RIL की सब्सिडियरी कंपनी ने वेलस्पन ट्रेडिंग्स लिमिटेड से 1,00,000 रुपये में NTPL में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली।

End Of Feed