होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पुराने तरीके से केजी बेसिन की गैस बेचेगी रिलायंस, ब्रिटिश पार्टनर के साथ मिलकर लिया फैसला

Reliance-BP & KG Basin Gas: ऑयल इंडेक्सेशन के तहत गैस की कीमत कच्चे तेल के दाम से जुड़ी होती है। रिलायंस और बीपी ने एक टेंडर में 1 दिसंबर2023 से बंगाल की खाड़ी में मौजूद केजी-डी6 ब्लॉक से प्रतिदिन 40 लाख स्टैंडर्ड घन मीटर गैस के लिए खरीदारों से बोलियां मांगी हैं।

Reliance-BP & KG Basin GasReliance-BP & KG Basin GasReliance-BP & KG Basin Gas

रिलायंस-बीपी और केजी बेसिन गैस

मुख्य बातें
  • रिलायंस-बीपी पुराने तरीके से केजी बेसिन की गैस बेचेंगी
  • तेल के रेट बढ़ने से इन्हें लाभ मिलेगा
  • पहले बदल लिया था गैस बेचने का तरीका

Reliance-BP & KG Basin Gas: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) और इसकी ब्रिटिश साझेदार बीपी पीएलसी (BP PLC) ने केजी बेसिन (KG Basin) से निकलने वाली गैस की कीमत तय करने के लिए फिर से 'ऑयल इंडेक्सेशन' सिस्टम को फॉलो करने का फैसला किया है। इससे कच्चे तेल की तेजी का लाभ लेने में मदद मिलेगी। केजी बेसिन भारत में प्राइवेट सेक्टर द्वारा ऑपरेट किया जाने वाला सबसे बड़ा फील्ड है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसे तय होती है कीमत

ऑयल इंडेक्सेशन के तहत गैस की कीमत कच्चे तेल के दाम से जुड़ी होती है। रिलायंस और बीपी ने एक टेंडर में 1 दिसंबर2023 से बंगाल की खाड़ी में मौजूद केजी-डी6 ब्लॉक से प्रतिदिन 40 लाख स्टैंडर्ड घन मीटर गैस के लिए खरीदारों से बोलियां मांगी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed