अमेजन-वॉलमार्ट को इस मामले में पछाड़ सकती है Reliance, मुकेश अंबानी की तैयारी है दमदार

बर्नस्टीन रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर बहुत तेजी से तीन कंपनियों वाला बाजार बनने की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसमें अमेजन और वॉलमार्ट के साथ रिलायंस भी शामिल होगी।

Reliance Growth In E-Commerce Sector

ई-कॉमर्स क्षेत्र में रिलायंस की ग्रोथ

मुख्य बातें
  • अमजेन-वॉलमार्ट को पछाड़ सकती है रिलायंस
  • 3 कंपनियों का रह जाएगा ई-कॉमर्स सेक्टर
  • अमजेन-वॉलमार्ट के साथ रिलायंस होगी शामिल
Reliance E-Commerce Business : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाले रिलायंस समूह (Reliance Group) के अपने रिटेल स्टोर नेटवर्क, डिजिटल मीडिया और टेलीकॉम सर्विसेज के दम पर करीब 150 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में अमेजन (Amazon) और वॉलमार्ट (Wallmart) से आगे रहने की संभावना है। एनालिस्ट फर्म बर्नस्टीन रिसर्च (Bernstein Research) ने यह आकलन पेश किया है।

तीन कंपनियों का बन जाएगा भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर

बर्नस्टीन रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर बहुत तेजी से तीन कंपनियों वाला बाजार बनने की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसमें अमेजन और वॉलमार्ट के साथ रिलायंस भी शामिल होगी। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर टेक्नोलॉजीज में डिस्ट्रिब्यूशन की चुनौतियों और एक पीढ़ी छोड़कर आगे बढ़ जाने के भारतीय ट्रेंड को देखते हुए बर्नस्टीन रिसर्च का मानना है कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार अलग होगा।

क्या है रिलायंस इंडस्ट्रीज की कोशिश

रिलायंस इंडस्ट्रीज इस समय भारत में सबसे बड़ा डिजिटल ईकोलॉजी बनाने की कोशिश में लगी है। इसकी टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो ( Reliance Jio) के 43 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं, जबकि रिटेल यूनिट के 18,300 रिटेल स्टोर हैं। इसका ई-कॉमर्स कारोबार 17-18 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से बढ़ रहा है।

अमेजन और वॉलमार्ट के लिए चुनौती

बर्नस्टीन ने कहा है कि ऑफलाइन, ऑनलाइन और प्राइम इंटीग्रेटेड मॉडल इसे अमेजन और वॉलमार्ट के लिए सबसे तगड़ा प्रतिद्वंद्वी बना देता है। भारत के ई-कॉमर्स बाजार के साल 2025 तक 150 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। इसमें अमेजन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट (Flipkart) की कुल हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है। रिलायंस अपने अजियो (Ajio) और जियोमार्ट (JioMart) के दम पर तीसरे स्थान पर है।

सबसे अच्छी पॉजिशन में है रिलायंस रिटेल और जियो

बर्नस्टीन रिसर्च की रिपोर्ट आगे कहती है कि रिलायंस रिटेल और जियो सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में सबसे अच्छी पॉजिशन में हैं। इनके पास रिटेल नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क, डिजिटल ईकोलॉजी और घरेलू परिस्थितियों में काम करने के अनुभव का फायदा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited