होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Reliance Capital Listing: रिलायंस कैपिटल की बीमा यूनिट्स होंगी लिस्ट ! हिंदुजा ग्रुप का बड़ा प्लान, जानें कितना लगेगा समय

Reliance Capital Insurance Units Listing: हिंदुजा ग्रुप की इंवेस्टमेंट यूनिट इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कर्ज में डूबी इस कंपनी की तीन साल लंबी रेजोल्यूशन प्रोसेस पूरी हो गई है।

Reliance Capital Insurance Units ListingReliance Capital Insurance Units ListingReliance Capital Insurance Units Listing

रिलायंस कैपिटल पर अपडेट

मुख्य बातें
  • रिलायंस कैपिटल पर अपडेट
  • बीमा यूनिट्स होंगी लिस्ट
  • लग सकता है 2-3 साल का समय

Reliance Capital Insurance Units Listing: हिंदुजा ग्रुप की इंवेस्टमेंट यूनिट इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कर्ज में डूबी इस कंपनी की तीन साल लंबी रेजोल्यूशन प्रोसेस पूरी हो गई है। IIHL ने रिलायंस कैपिटल की बीमा यूनिट्स को लिस्ट करने की योजना बनाई है। फाइनेंशियल सर्विस फर्म को खरीदने के लिए लेनदेन पूरा होने के बाद, लिस्टिंग दो से तीन साल में की जाएगी।

ये भी पढ़ें -

शेयरों की डीलिस्टिंग के लिए किया था आवेदन

IIHL के चेयरमैन अशोक हिंदुजा के अनुसार वैल्यू क्रिएशन के दो साल बाद ऐसा (लिस्टिंग) हो सकता है। रिलायंस कैपिटल की बीमा कंपनियों की लिस्टिंग के बारे में उन्होंने बताया कि अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विस कंपनी थी, जो एसेट मैनेजमेंट, बीमा (लाइफ और जनरल), कमर्शियल और होम फाइनेंस, ब्रोकिंग और एसेट रिकंस्ट्रक्शन समेत विभिन्न गतिविधियों में लगी हुई थी।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज