Reliance Capital: रिलायंस कैपिटल ने NCLT से मांगी 90 दिनों की और मोहलत, जानें अब क्या हुआ
Reliance Capital: कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के एडमिनिस्ट्रेटर ने डेट सॉल्यूशन प्लान लागू करने की डेडलाइन 90 दिन आगे बढ़ाने के लिए NCLT से मोहलत मांगी है।
रिलायंस कैपिटल ने एनसीएलटी से और समय मांगा
- रिलायंस कैपिटल ने NCLT से मांगी मोहलत
- 90 दिनों का और मांगा समय
- रेजोल्यूशन प्लान लागू करने करने के लिए मांगा समय
Reliance Capital: कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के एडमिनिस्ट्रेटर ने डेट सॉल्यूशन प्लान लागू करने की डेडलाइन 90 दिन आगे बढ़ाने के लिए NCLT से मोहलत मांगी है। अप्रूव्ड सॉल्यूशन प्लान लागू करने की समयसीमा 27 मई, 2024 तय की गई थी। रिलायंस कैपिटल के लिए हिंदुजा ग्रुप की कंपनी IIHL ने सफल बोली लगाई थी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता, 2018 (Insolvency and Bankruptcy Code, 2018) की धारा 60(5) के तहत राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से समयसीमा को 90 दिन के लिए बढ़ाने की अपील करने वाली एक अर्जी दाखिल की गई है।
ये भी पढ़ें -
9,650 करोड़ रुपये का रेजोल्यूशन प्लान
एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 27 फरवरी को इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) की तरफ से रिलायंस कैपिटल के लिए पेश किए गए डेट रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी। आईआईएचएल ने 9,650 करोड़ रुपये का रेजोल्यूशन प्लान पेश किया था।
नवंबर 2021 में आरबीआई ने की थी कार्रवाई
नवंबर, 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक ने अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को अनियमितताओं के कारण भंग कर दिया था। इसके साथ ही नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया गया था।
40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज
रिलायंस कैपिटल पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था और चार आवेदकों ने शुरू में रेजोल्यूशन प्लान के साथ बोली लगाई थी। हालांकि, कर्जदाताओं की समिति ने कम बोली मूल्यों वाली इन समाधान योजनाओं को नकार दिया था। इसके बाद बोली का दूसरा दौर हुआ जिसमें आईआईएचएल के साथ टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने भी आवेदन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited