Reliance-Disney Hotstar Merger: पूरा हुआ रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, नीता अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी

रिलायंस इंडिया (Reliance Industries Limited) ने आज डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) के साथ अपना मर्जर पूरा कर लिया है। मर्जर के बाद 70,352 करोड़ का जॉइंट वेंचर सामने आया है। इस नए जॉइंट वेंचर में रिलायंस ने 11,500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं। नीता अंबानी को इस नए जॉइंट वेंचर में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है और उदय शंकर वाइस चेयरमैन के रूप में उनका साथ देंगे।

पूरा हुआ रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, नीता अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी

Reliance-Disney Hotstar: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी मीडिया परिसंपत्तियों का वैश्विक मीडिया हाउस, वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ विलय पूरा कर लिया है। इससे 70,352 करोड़ रुपये का नया जॉइंट वेंचर अस्तित्व में आएगा। एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है। इसकी चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। बयान के अनुसार, “इस लेन-देन में जॉइंट वेंचर मूल्य बाहरी निवेश जोड़ने के बाद 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंका गया है।

नीता अंबानी को मिली नई जिम्मेदारी

सौदा पूरा होने के साथ जॉइंट वेंचर का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के पास रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास जॉइंट वेंचर में 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इसकी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी वायकॉम 18 के पास 46.82 प्रतिशत और डिज्नी के पास शेष 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें कहा गया, “नीता एम. अंबानी जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी, जबकि उदय शंकर जॉइंट वेंचर को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए वाइस चेयरमैन होंगे।”

End Of Feed