चॉकलेट कारोबार में मुकेश अंबानी, लोटस चॉकलेट का रिलायंस कंज्यूमर ने अधिग्रहण पूरा किया

Reliance Consumer Forays Into Chocolate Market:मुकेश अंबानी के इस नए कदम से चॉकलेट इंडस्ट्रीज में प्राइस वार भी छिड़ सकती है। क्योंकि रिलायंस जिस सेक्टर में कदम रखती है, वहां पर ग्राहक हथियाने के लिए प्राइस की लड़ाई शुरू हो जाती है। टेलिकॉम सेक्टर में इस प्राइस वॉर को देखा जा चुका है।

चॉकलेट कारोबार में मुकेश अंबानी

Reliance Consumer Forays Into Chocolate Market: रिलायंस ग्रुप चॉकलेट के कारोबार में उतर गया है। उसकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। लोटस चॉकलेट कोको उत्पाद और चॉकलेट बनाती है जिसमें रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार उसने अधिग्रहण की प्रकिया को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही 24 मई से लोटस चॉकलेट का कंट्रोल रिलायंस कंज्यूमर के पास चला गया है।
संबंधित खबरें
नेस्ले से लेकर कैडबरी को टक्कर
संबंधित खबरें
मुकेश अंबानी के इस नए कदम से चॉकलेट इंडस्ट्रीज में प्राइस वार भी छिड़ सकती है। क्योंकि रिलायंस जिस सेक्टर में कदम रखती है, वहां पर ग्राहक हथियाने के लिए प्राइस की लड़ाई शुरू हो जाती है। टेलिकॉम सेक्टर में इस प्राइस वॉर को देखा जा सकता है। ऐसे में रिलायंस को ब्रिटानिया, कैडबरी ,नेस्ले के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा। जिसे देखते हुए रिलायंस की मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर सबकी नजर रहेगी। रिलायंस ने लोटस चॉकलेट की 51 फीसदी हिस्सेदारी 74 करोड़ रुपये में खरीदी है। और एक खुली पेशकश में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा 25 करोड़ रुपये में लोटस चॉकलेट के नॉन क्यूमेलेटिव रिडीमेबल शेयरों को सब्सक्राइब कर लिया है.
संबंधित खबरें
End Of Feed