Reliance Consumer Products: रिटेल सेक्टर में मार्जिन से लड़ाई जीत रही रिलायंस, Campa वाली स्ट्रेटेजी से मिल रही कामयाबी

Reliance Strategy In Retail Business: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (कोला ब्रांड) कैम्पा के साथ शुरू की गई रणनीति (अधिक मार्जिन देना) को बाकी कैटेगरियों में लागू कर रही है। इससे सप्लाई चेन बेहतर होती है और नए लोग इसकी तरफ आकर्षित होती है।

रिटेल सेक्टर में रिलायंस की रणनीति

मुख्य बातें
  • रिलायंस का नया प्लान
  • रिटेल सेक्टर में दे रही हायर मार्जिन
  • कैम्पा वाली स्ट्रेटेजी से मिल रही कामयाबी

Reliance Strategy In Retail Business: मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) डिस्ट्रिब्यूटर्स और ट्रेड पार्टनर्स को 6-8% का मार्जिन दे रही है, जो इंडस्ट्री के एवरेज से लगभग दोगुना है। ऐसा इन पार्टनर्स को स्टॉक बढ़ाने और किराने का सामान और रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रेकिट, कोका-कोला, पारले और नेस्ले जैसी बड़ी कंज्यूमर गुड्स फर्म डिस्ट्रिब्यूटर्स और ट्रेडर्स को 3% से 5% के बीच मार्जिन देती हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की FMCG यूनिट RCPL अपने इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत खाद्य तेल, मसाले और दालें बेचती है। साथ ही ये ग्लिमर ब्यूटी सोप, प्यूरिक हाइजीन सोप, एलन बुगल्स स्नैक्स और स्नैक्टैक बिस्किट भी बेचती है।

ये भी पढ़ें -

क्या है रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का प्लान

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (कोला ब्रांड) कैम्पा के साथ शुरू की गई रणनीति (अधिक मार्जिन देना) को बाकी कैटेगरियों में लागू कर रही है। इससे सप्लाई चेन बेहतर होती है और नए लोग इसकी तरफ आकर्षित होती है।

End Of Feed